धारमुख्य खबरे

पुलिस अधिकारियो की अपराध समीक्षा बैठक में एसपी ने दिए अपराध पर शिकंजा कसने और पूर्व से पेडिंग गंभीर अपराधो, सीएम हेल्पलाईन शिकायतो के शीघ्र निराकरण के निर्देश

धार। अमन चौहान। पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में धार पुलिस के अधिकारियो की अपराध समीक्षा बैठक आयोजित कर अपराध पर शिकंजा कसने के लिए तैयार की कार्य योजना, साथ ही पूर्व से पेडिंग गंभीर अपराधो, सी.एम. हेल्पलाईन शिकायतो के शीघ्र निराकरण एवं दिनांक 14.12.2024 को प्रस्तावित नेशनल लोक अदालत हेतु अधिकारियो को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा पुलिस इकाई धार की अपराध समीक्षा बैठक पुलिस अधीक्षक धार कार्यालय में ली गई। बैठक में विधिक सेवा प्राधिककरण के जिला ऩ्यायाधीश माननीय श्री उमेश सोनी एवं जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी व विधि अधिकारी श्री त्रिलोकचन्द्र बिल्लौरे मौजूद रहे। बैठक में पूर्व से लंबित अपराध, चालान, शिकायतो की तुलनात्मक समीक्षा करते हुए सभी राजपत्रित अधिकारियों को शत प्रतिशत निराकरण हेतू महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा अधिकारियो को बैठक में बताया कि थाना क्षेत्र में लूट, डकैती, चोरी, वाहन चोरी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट आदि अपराधो में संगठित गिरोह को चिन्हित कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाए तो जिले में अपराध की दर पर काफी अंकुश लगाया जा सकता है। साथ ही पुलिस की छवि जनता के बीच किस तरह बनाए रखना है तथा उन्हें जनता के साथ एवं अपराधियो के साथ किस प्रकार से व्यवहार करना है आदि बाते भी विस्तार से बताई गई। बैठक में समस्त राजपत्रित अधिकारियों को अपने-अपने अनुभाग क्षेत्र में मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ष्सायबर जागरुकता, नशामुक्ति व सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियानष् को प्रभावी तरीके से करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये।
आगामी दिनांक 14.12.2024 नेशनल लोक अदालत प्रस्तावित होने से लोक अदालत के सफल क्रियान्वन हेतु समझौता योग्य प्रकरणों में पक्षकारों/पीडितों को न्याय दिलाने हेतु माननीय न्यायालय से समन्वय स्थापित कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह, विधिक सेवा प्राधिककरण के जिला ऩ्यायाधीश माननीय श्री उमेश सोनी, अनुविभागीय अधिकारी मनावर श्रीमति अनु बेनिवाल (भा.पु.से.), नपुअ धार श्री रविन्द्र वास्कले, नपुअ पीथमपुर श्री विवेक गुप्ता, अअपु धामनोद श्रीमति मोनिका सिंह, अअपु कुक्षी श्री सुनील गुप्ता, अअपु सरदारपुर श्री विश्वदीपसिंह परिहार, अअपु बदनावर श्री अरविंद तोमर, डीएसपी अजाक श्री आनंद तिवारी, विधि अधिकारी श्री त्रिलोकचंद बिल्लौरे उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!