भीकनगांव झिरन्या पाडल्या (दामखेडा फाटा) सड़क चौड़ीकरण के लिए 84 करोड़ रुपये की मंजूरी, 39.20 कि.मी. लंबाई की सड़क का होगा उन्नयन और चौडीकरण कार्य
खरगोन : दिनेश गीते। प्रदेश सरकार द्वारा 39.20 किलो मीटर लंबाई की भीकनगांव झिरन्या पाडल्या (दामखेडा फाटा) सड़क चौड़ीकरण के लिए 84 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की गई है। शीघ्र ही इसका कार्य प्रांरभ कर दिया जाएगा। इस मार्ग के उन्नयन चौडीकरण एवं अपरवेदा बांध पर पुलों के निर्माण से क्षेत्र की जनता को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कृषि उपज के लिए यातायात सुलभ होगा।
लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री विजय सिंह पंवार ने बताया कि खरगोन जिले के भीकनगांव झिरन्या पाडल्या (दामखेडा फाटा) मार्ग खंडवा-बडोदा हाईवे में शामिल होकर लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण (देशगांव खरगोन) राष्ट्रीय राजमार्ग 347-बी से प्रारंभ होकर चित्तौडगढ-भुसावल (खलघाट-खरगोन-बिस्टान-सरवर देवला) राष्ट्रीय राजमार्ग 347-सी को जोड़ते हुए महाराष्ट्र को जोडता है। यह मार्ग विधानसभा क्षेत्र भीकनगांव के विकासखण्ड भीकनगांव एवं विकासखण्ड झिरन्या क्षेत्र से होकर गुजरता है। मार्ग के उन्नयन व चौडीकरण कार्य के लिए मध्यप्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा 83.99 करोड रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कार्यपालन यंत्री श्री पंवार ने बताया कि कार्य की निविदा 14 जून 2024 को आमंत्रित की जाकर मध्यप्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग भोपाल द्वारा निविदा स्वीकृत की गई। निविदाकार मेसर्स बिन्दल डेव्हलपर्स देवास के पक्ष में 16.20 प्रतिशत एसओआर से कम दर पर स्वीकृत किया गया है। अनुबंध होने की कार्यवाही प्रचलन में हैं। मार्ग पर अपर वेदा बांध पर 02 उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग का निर्माण वर्ष 2021-22 के द्वितीय अनुपूरक बजट में शामिल होकर 5.00 करोड रुपये का प्रावधान है। लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण के अंतर्गत कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।