सेंधवा के चार वर्षीय ग्रंथ के साथ पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने किया डांस, ग्रंथ को गिफ्ट किए अपने ग्लव्ज, परिवार का अदा किया शुक्रिया
सेंधवा; हजारों दिल पर राज करने वाले पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने इंदौर में 25 हजार से ज्यादा दर्शकों के सामने खड़े होकर प्रोग्राम दिया। इस दौरान सेंधवा के चार वर्षीय बालक ग्रंथ संकेत चोमूवाला के साथ दिलजीत दोसांझ ने डांस कर ग्रंथ को हैंड ग्लव्ज देकर प्रोग्राम में सम्मिलित होने का शुक्रिया भी व्यक्त किया। प्रोग्राम में बच्चे के साथ डांस करने पर परिवार में खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। सोशल मीडिया पर बालक ग्रंथ की पंजाबी गीतकार दिलजीत दोसांझ के साथ फोटो खूब वायरल हो रही है।
अग्रवाल कॉलोनी निवासी सुनील अग्रवाल ने बताया कि इंदौर में देश के प्रसिद्ध पंजाबी गीतकार दिलजीत दोसांझ ने सी 21 स्टेट ग्राउंड पर शाम साढ़े सात बजे स्टेज प्रोग्राम प्रस्तुत किया । इस प्रोग्राम में सेंधवा नगर से बहुत से संगीत प्रेमी इस प्रोग्राम को देखने इंदौर पहुंचे थे। अग्रवाल कॉलोनी निवासी संकेत चोमूवाला परिवार भी इस प्रोग्राम में सम्मिलित हुए था। चार वर्षीय ग्रन्थ चोमूवाला ने पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के समान ही भेषभूषा पहनी थी और वह परिवार के साथ मंच के पास बैठा था।
आयोजन के दौरान ग्रंथ को अपने जैसी वेशभूषा में देख कर दिलजीत दोसांझ मंच से नीचे उते और ग्रन्थ को मंच पर ले गए। मंच पर दिलजीत दोसांझ ने ग्रंथ से उसका नाम पूछा और साथ में एक गीत पर डांस भी किया। उन्होंने हाथ में सुप्रीम कंपनी के हैंड ग्लव्ज पहने थे, जिसकी कीमत करीबन 50 हजार रूपये बताई जा रही हैं।
उन्होंने अपने ग्लव्ज ग्रन्थ को गिफ्ट कर दिए। साथ ही प्रोग्राम में सपरिवार सम्मिलित होने पर शुक्रिया व्यक्त किया। अपने पसंदिदा व हजारों लोगों के दिल में बसने वाले दिलजीत दोसांझ के साथ बच्चे के डांस करने पर परिवार में खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा है।