सेंधवा; मप्र दिव्यांग क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अनिल चौहान का महाविद्यालय परिवार ने किया स्वागत
सेंधवा। मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अनिल चौहान का महाविद्यालय परिवार द्वारा स्वागत करते हुए हर्ष व्यक्त किया गया ।
वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा के एम ए अर्थशास्त्र प्रथम वर्ष के छात्र अनिल चौहान का विगत दिनों मप्र की दिव्यांग क्रिकेट टीम के चयन हुआ था । उक्त क्रिकेट प्रतियोगिता जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 2 से 3 दिसंबर को आयोजित हुई थी । उसमें मप्र की टीम उपविजेता रही है । दिसंबर में इन्दौर आठ राज्यों की टीमों के मुकाबला होना है जिसमें राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट टीम का चयन होगा। प्रभारी प्राचार्य डॉ संतोषी अलावा एंव अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक प्रो राजेश नावडे एंव डॉ राकेश चौहान , क्रिड़ाधिकारी डॉ अविनाश वर्मा एंव डॉ राकेश जाधव, डॉ राहुल सूर्यवंशी डॉ वैशाली मोरे, डॉ पियुष शर्मा ,प्रो मनोज तारे,प्रो तपन चौबे,प्रो जितेन्द्र सूर्यवंशी,प्रो शिव बार्चे सहित एन एस एस के विद्यार्थियों ने अनिल चौहान सहित को बधाई देते हुए क्रिकेट में अपने उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।