बुरहानपुर; मोरध्वज में प्लांट लगाने से रेत-गिट्टी से भरे बड़े वाहन बीच ग्राम से गुजरते है, धूल-मिट्टी उड़ने से ग्रामीण परेशान, ग्रामीणों में आक्रोश, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
बुरहानपुर। गणेश दुनगे। जिले से गुजर रहे इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर ग्राम मोरध्वज में सड़क निर्माण कंपनी ने प्लांट लगाया है। जिसके कारण दिनभर गांव के बीच से रेत-गिट्टी से भरे बड़े वाहन बीच ग्राम से गुजरते है। जिससे धूल-मिट्टी उड़ने से ग्रामीण परेशान है। वहीं सड़के भी खराब हो रही है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को सड़क पर उतरकर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों ने बताया प्लांट से रोजाना रेत गिट्टी से भरे बड़े बड़े वाहन बीच ग्राम से गुजरते है, जिससे धूल मिट्टी उड़ने के साथ ही सड़के भी खराब हो रही है। चक्काजाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाइश दी। वहीं नेशनल हाइवे निर्माण कंपनी के ठेकेदार के द्वारा उखड़ चुके सड़क मार्ग को दोबारा बनाने का आष्वासन दिया गया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए।