सेंधवा; मप्र सहित गुजरात व महाराष्ट्र के लोगों ने ली शराब मुक्ति की दवा, कई लोगों को मिला लाभ
सेंधवा। शराब का नशा एक अभिशाप एवं जानलेवा है। नशे की बुरी आदत को दूर करने के लिए श्री जैन श्वेतांबर सोश्यल ग्रुप सेंधवा द्वारा रविवार को शराब मुक्ति हेतु निशुल्क दवाई वितरण का तीसरा एवं अंतिम शिविर लगाया गया। पिछले दो शिविरों में जो लोग शराब मुक्ति की निशुल्क दवाइयां ले गए थे उनमें से कुछ लोगों की शराब पीने की आदत पूरी तरह छूट गई एवं कुछ लोगों की आदत बहुत कम हो गई है। शराब के नशे की लत छूटने से सभी व्यक्तियों के परिवार में खुशियां लौट आई है। शराब के नशे की आदत को छुड़ाने के लिए जो दवाई डॉ. एम.के. जैन द्वारा बनाए गए फार्मूले के आधार पर सेवन कराई जा रही है। उन दवाइयों के बहुत अच्छे परिणाम सिद्ध हुए हैं। इस नशा मुक्ति शिविर में विभिन्न स्थानों से जैसे गुजरात, महाराष्ट्र, खरगोन, बड़वानी, खेतिया, मनावर, राजपुर एवं सेंधवा इत्यादि स्थानों से लोग आए थे। जिन लोगों द्वारा शराब मुक्ति हेतु दवाइयां ली गई थी उनके शराब पीने की आदत छूट गई उन सभी व्यक्तियों ने आज सामूहिक रूप से प्रण लिया कि अब हम भविष्य में शराब का नशा नहीं करेंगे।
विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत-
नशा मुक्ति पर आधारित विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा लगभग 300 पोस्टर बनाए गए थे उनमें से चयन समिति द्वारा 10 विद्यार्थियों के पोस्टर सर्वश्रेष्ठ घोषित किए थे उन 10 विद्यार्थियों को आज प्रमाण पत्र मेडल एवं पुरस्कार स्वरूप स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया। ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. एम. के. जैन द्वारा बताया गया कि भविष्य में भी इसी प्रकार के शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि शराब की लत से जो समाज में बहुत बड़ी बुराई व्याप्त हो रही हैं। उस पर कुछ हद तक अंकुश भी लगेगा। शिविर में कुल 48 व्यक्तियों द्वारा शराब मुक्ति हेतु दवाइयां ली।
यह रहे मौजूद– इस अवसर पर ग्रुप के श्री बी.एल. जैन, कीर्तिकांत शाह, डॉ. अश्विन जैन, भूषण जैन, सौरभ जैन, पवन शाह, सुरेश बागरेचा, तेजस शाह, पीयूष शाह, अचिन जैन, किशोर सुराणा, पवन शाह, गौरव जैन, डॉ मयंक शर्मा, डॉ सागर सराफ, राजेंद्र कांकरिया, दिनेश मोमाया, उपस्थित थे यह जानकारी ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. एम. के. जैन, परेश सेठिया एवं मितेश बोकडिया द्वारा दी गई।