सूरजकुंड 3R सेंटर: मदद का एक नया अध्याय, जरूरतमंदों को मिला सहारा, समाज में प्रेरणा का संचार
खंडवा | मुश्ताक मंसूरी| सूरजकुंड बस स्टैंड पर स्थित 3R सेंटर ने आज समाजसेवा और जरूरतमंदों के सहयोग का एक और शानदार उदाहरण पेश किया रविवार सुबह महापौर अमृता अमर यादव, नगर निगम अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, और आयुक्त नगर निगम प्रियंका राजावत ने 3R सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान, महापौर ने सेंटर की कार्यप्रणाली को ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश स्तर पर प्रस्तुत किया, जिसे व्यापक सराहना मिली। कार्यक्रम के अंतर्गत, महापौर ने अपने हाथों से जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े वितरित किए। जिनकी यह पहल समाज के हर वर्ग को जोड़ने और जरूरतमंदों की सहायता के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रतीक बनी।
सेंटर का उद्देश्य और योगदान:
3R सेंटर का मुख्य उद्देश्य है पुराने कपड़े, जूते-चप्पल, बैग, खिलौने आदि एकत्रित करना और इन्हें जरूरतमंदों तक पहुंचाना। इस पहल के माध्यम से समाज के हर नागरिक को एक बेहतर भविष्य की दिशा में योगदान देने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इस पहल को प्रदेश के विभिन्न अधिकारियों और सामाजिक संगठनों से सराहना प्राप्त हुई। 3R सेंटर को एक आदर्श मॉडल के रूप में देखा जा रहा है, जो न केवल पर्यावरण संरक्षण बल्कि सामाजिक सेवा में भी सहायक है,हर नागरिक से आग्रह है कि अपने पुराने कपड़ों और उपयोगी सामान को 3R सेंटर में दान कर इस नेक पहल का हिस्सा बनें। आपका छोटा सा योगदान किसी के जीवन में बड़ी मुस्कान ला सकता है!