इंदौरदेश-विदेश

अग्रसैन सोशल ग्रुप का दो दिवसीय 38 वा अ भा अग्रवाल युवा परिचय सम्मेलन 28 व 29 दिसंबर को

इंदौर। हर वर्ष दिसंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने वाला अग्रसैन सोशल ग्रुप का दो दिवसीय 38 वा अ भा अग्रवाल युवा परिचय सम्मेलन 28 व 29 दिसंबर को द मीरा गार्डन में आयोजित होगा। उल्लेखनीय है की पिछले 37 परिचय सम्मेलनो के माध्यम से अब तक 16000 से अधिक सम्बन्ध तय हो चुके है । वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल एवं प्रेमचंद गोयल के मार्गदर्शन में सम्मेलन की सभी तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है।
ग्रुप समन्वयक राजेश गर्ग ,संचालक शिव जिन्दल, अध्यक्ष हरीश अग्रवाल ने बताया की अब तक 2000 से अधिक युवाओं की प्रविष्ठियां ग्रुप को प्राप्त हो चुकी है।

पहली बार युवतियों की प्रविष्ठियां युवकों के बराबर में 1000 से अधिक प्राप्त हुई हैं। 500 से अधिक ऐसे प्रत्याशी हैं जो परिचय सम्मेलन में पहली बार भाग ले रहे है। 90 परसेंट प्रविष्ठियां जॉब करने वाले उच्च शिक्षित युवक युवतियों की है। जिनमे 12 राज्यो और विदेशों से डॉक्टर, इंजीनियर, सी ए, सी एस , लेक्चरार

उधोग् पती आदि अन्य प्रोफेशनल की हैं। इन सभी प्रविष्ठियों की जांच की जाकर योग्य प्रविष्ठियों को रंगीन परिचय पुस्तिका मिलन में प्रकाशित किया जावेगा। ग्रुप परिवार के 20 सदस्यों की टीम बॉयोडाटा की जांच के लिए रोजाना ग्रुप ऑफिस पर 5 घण्टे समय दे रहे है। निर्धारित लक्ष्य पूरा होने के कारण आज से नवीन पंजीयन बंद कर दिया गया हैं। अब परिचय सम्मलेन स्थल पर भी नवीन पंजीयन कराया जा सकेगा एवं उनका भी परिचय मंच से हो सकेगा।
ग्रुप परिवार बड़ी संख्या में ऐसे दम्पतियों के संपर्क में है जिनका सम्बन्ध ग्रुप के पिछले परिचय सम्मेलनो में हुआ है अब वो दम्पति सम्मलेन को सहयोग करने की पेशकश कर रहे है। सम्मेलन में ऐसे दम्पतियों का सम्मान किया जावेगा। साथ कई दम्पति ऐसे भी है जिनका सम्बन्ध 30 वर्ष या इसके पूर्व ग्रुप के परिचय सम्मेलन में तय हुआ था आज वो इसी ग्रुप के सम्मेलन में अपने बच्चों के लिये जीवन साथी इसी ग्रुप के परिचय सम्मेलन में तलाश कर रहे है। यह ग्रुप के सम्मेलनो की विश्वनीयता है।
परिचय सम्मेलन प्रभारी विनोद गोयल, निरंजन गुप्ता ,राजेश अग्रवाल ने बताया की सम्मेलन स्थल पर वीडियो कांफ्रेंसिंग मिलन संपर्क कुंडली मिलान सुस्वादु भोजन आदि की व्यवस्था रहेगी। इस हेतु समिति में मनीष मित्तल मित्तल, आर गुप्ता ,प्रो गोविन्द सिंघल ,हरिस्वरूप अग्रवाल को प्रभारी मनोनीत किया गया हैं।
सम्मेलन का द्वितीय दिन का सत्र महिलाओं द्वारा संचालित होगा। ग्रुप का मानना है की हर युवती की अपना एक आत्मसम्मान होता हैं अपने अचार विचार संस्कार एवं शिक्षा होती हैं अतः विवाह संबंधों में बिटिया के रंग रूप से ज्यादा इनका भी महत्व है अतः इस वर्ष भी परिचय पुस्तिका में बिटियाओ के रंग रूप की कोई जानकारी प्रकाशित नही की जावेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!