बड़वाह। श्री गुरु तेग बहादुर का 349 वां शहीदी दिवस…
कपिल वर्मा बड़वाह। सिक्खों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस शुक्रवार को मनाया गया। श्री गुरु तेग बहादुर जी सिखों के नौवें गुरु थे। जिन्होंने धर्म और मानवाधिकार की रक्षा के लिए अपनी शहादत दी। उनका जीवन हमें सत्य, अहिंसा और धार्मिक स्वतंत्रता की महत्ता सिखाता हैं।
उन्होंने अपनी शहादत से यह संदेश दिया कि धर्म के लिए किसी भी बलिदान से पीछे नहीं हटना चाहिए। श्री गुरु तेग बहादुर जी का योगदान न केवल सिक्खों के लिए, बल्कि सारे मानवता के लिए अमूल्य हैं। उक्त उद्गार सिक्खों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर्व पर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष रविंदर सिंह भाटिया ने दिए।
इस दिवस पर बड़वाह गुरूद्वारे में विशेष दिवान सजाया गया। जिसमें स्थानीय ज्ञानी बुध सिंह जी एवं रिक्की सिंह के जत्थे ने कीर्तन एवं व्याख्या के माध्यम से गुरु जी का जस गायन किया। समिति के सचिव सरदार मनप्रीत सिंह एवं सरदार सतविंदर सिंह ने भी इस अवसर पर गुरु जी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर समाज के बुजुर्ग, युवा एवं बच्चे उपस्थित रहे।