50 हजार की रिश्वत लेते प्रधान आरक्षक को पकड़ा, दो अन्य आरक्षक भी मामले में शामिल
बुरहानपुर। गणेश दुनगे। इंदौर लोकायुक्त ने 50 हजार की रिश्वत लेते हुए लालबाग थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक पवन शर्मा को गिरफ्तार किया। लोकायुक्त टीम ने मामले में नेपानगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक दयाराम सिलवेकर, और लालबाग थाने में पदस्थ पवन शर्मा को आरोपी बनाया है। शिकायतकर्ता महाराष्ट्र बुलाडाणा के मलकापुर निवासी दीपक पाटिल ने लोकायुक्त में नेपानगर थाने में पदस्थ दयाराम सिलवेकर की शिकायत की थी कि पुलिस कर्मी एक साल से बाइक के झूठे केस में फसाने को धमकी दे रहे थे। इसके बाद लोकायुक्त ने जाल बिछा कर कार्रवाई की। मामले में एक अन्य प्रधान आरक्षक का भी नाम सामने आ रहा। लोकायुक्त टीम जाधव की भी विवेचना में जुटी है। डीएसपी लोकायुक्त प्रवीण बघेल ने बताया कि प्रधान आरक्षक दयाराम सिलवेकर और एक अन्य प्रधान आरक्षक के द्वारा दीपक पाटिल को बाइक चोरी के झूठे केस में फसाने के नाम पर 50 हजार रूप्ये की मांग की जा रही थी। फरियादी ने लोकायुक्त को शिकायत की। इसके बाद योजना के तहत फरियादी ने गुरूवार शाम को दयाराम सिलवेकर को राशि देने के लिए कॉल किया। इस पर दयाराम सिलवेकर ने कहा कि मैं बाहर हूं, मैं मेरे साथी को भेज रहा हूं। सिलवेकर ने जिसे भेजा वह एक अन्य थाने का प्रधान आरक्षक पवन शर्मा निकला। पवन शर्मा को राशि लेते पकडा गया है।
प्रवीण बघेल, डीएसपी लोकायुक्त