बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; स्नेह सरोकार अभियान के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों का समावेशी विकास हो रहा है- कमिश्नर सिंह

बड़वानी। सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत आशाग्राम ट्रस्ट द्वारा संचालित विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा चलाए गए स्नेह सरोकार अभियान की पहल के कारण समावेशी होकर समाज ,शासन एवं प्रशासन की सामूहिक जिम्मेदारी के रूप में विकास की ओर अग्रसर है। विशेष बच्चों के द्वारा सांकेतिक भाषा में दी गई विभिन्न प्रस्तुतियां भाव विभोर करने वाली है। उक्त बातें इंदौर संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह ने सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास में अवलोकन के दौरान कही। कमिश्नर श्री दीपक सिंह ने संपूर्ण छात्रावास की व्यवस्था का अवलोकन कर की जा रही व्यवस्थाओं की सराहना की। इस दौरान विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के द्वारा हम होंगे कामयाब एक दिन के गीत की प्रस्तुति दी वही नन्ही मुन्नी मुख बधिर बालिकाओं ने सांकेतिक दिशा निर्देश पर लकड़ी की काठी, काठी पर घोड़ा गीत पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी ।
इस दौरान कमिश्नर श्री दीपक सिंह एवं कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के द्वारा स्नेह सरोकार अभियान के तहत समावेशी मित्र के द्वारा छात्रावास में बच्चों के लिए उपलब्ध कराए गए कंबल का वितरण किया।

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के द्वारा जो अपने कौशल एवं सामर्थ्य का प्रदर्शन किया तथा जिले भर के दिव्यांगजनों के लिए आयोजित कार्यक्रम में मेजबानी करने के लिए शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर बच्चों को प्रोत्साहित किया। परियोजना के विषय में जानकारी श्री मनीष पाटीदार अधीक्षक आशाग्राम ट्रस्ट के द्वारा दी गई वहीं संचालन जनसंपर्क अधिकारी श्री सचिन दुबे के द्वारा किया गया। विशेष शिक्षक कुमारी अदिति डोंगरे के मार्गदर्शन में विशेष बच्चों के द्वारा सांकेतिक भाषा में 52 सेकंड में राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी। इस दौरान सेंधवा एसडीएम श्री आशीष सिंह, राजपुर एसडीएम श्री जितेंद्र पटेल, बड़वानी एसडीएम श्री भूपेंद्र रावत, श्री अजय कुमार गुप्ता सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास हॉस्टल वार्डन कुमारी शालू बिसेन केयरटेकर एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!