सेंधवा। नशे को दूर भगाओ सुखी परिवार एवं खुशियों पाओ, नशामुक्ति शिविर 8 दिसंबर को
सेंधवा। शराब का नशा एक अभिशाप एवं जानलेवा है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर श्री जैन श्वेतांबर सोश्यल ग्रुप सेंधवा द्वारा विगत कई महीनो से शराब मुक्ति हेतु निशुल्क दवाइयां वितरित की जा रही है। पिछले शिविरों में जिन लोगों द्वारा शराब मुक्ति हेतु दवाइयों का सेवन किया था उनमें से लगभग बहुतसे व्यक्तियों की शराब पीने की आदत छूट गई है एवं कुछ लोगो की बहुत कम हो गई हैं दवाइयों का प्रभाव शराब की आदत को छोड़ने के लिए बहुत गुणकारी सिद्ध हुआ है।
आगामी शिविर दिनांक 8 दिसंबर 2024 रविवार को शराब मुक्ति हेतु निशुल्क दवाई वितरण शिविर आयोजित किया जा रहा है स्थान श्री जैन स्थानक भवन महाराज गली सेंधवा समय सुबह 10 बजे से 3 बजे तक रहेगा। जो व्यक्ति शराब से मुक्ति हेतु निशुल्क दवाइयां लेना चाहते हैं वे दिनांक 8 दिसंबर को शिविर में आकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यह जानकारी ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. एम. के. जैन, परेश सेठिया एवं मितेश बोकडिया द्वारा दी गई।