खंडवा विधायक महापौर ने बाजार में निकलकर 4 दिसंबर को निकलने वाली रैली में शामिल होने का अनुरोध व्यापारियों से किया
खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर बांग्लादेश के हिंदुओं के समर्थन में एवं बांग्लादेश सरकार के खिलाफ सर्व हिंदू समाज का विशाल प्रदर्शन एवं विशाल रैली 4 दिसंबर को दोपहर में निकलने वाली है। जिसमें हजारों की संख्या में हिंदू समाज एकत्रित होकर अपनी एकता का परिचय देगा। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इस रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा के जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, विधायक कंचन मुकेश तनवे, महापौर अमृता यादव, पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मंगलवार शाम को मुंबई बाजार में निकले और सभी व्यापारी बंधुओ से बांग्लादेश के हिंदुओं के समर्थन निकलने वाली सर्व हिंदू समाज की रैली में उपस्थित होने का अनुरोध किया। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि निकलने वाली रैली को व्यापारियों ने समर्थन दिया और कहा कि हम सब रैली में शामिल होंगे। इस अवसर पर विधायक श्रीमती कंचन तनवे, खंडवा महापौर श्रीमती अमृता यादव ने शहर के मुख्य बाजार में पहुंच कर बांग्लादेश में हिन्दू भाई-बहनों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में 4 दिसंबर बुधवार को व्यापारियों से अनुरोध करते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद कर अधिक से अधिक विराट धरना, प्रदर्शन, रैली एवं ज्ञापन में सम्मिलित होने का आग्रह किया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, जिला महामंत्री अरुण सिंह मुन्ना, महामंत्री राजेश तिवारी, विधायक कंचन तन्वे, महापौर अमृता यादव, हरीश कोटवाले, धर्मेंद्र बजाज, मंडल अध्यक्ष सुधांशु जैन, प्रवक्ता सुनील जैन, दिनेश पालीवाल, नानूराम मांडले, राजेश यादव, मोहन गंगराड़े, गणेश गुरबानी, चंद्रेश पचौरी, भारत पटेल,ऋरंगी उपाध्याय, लोकेंद्र सिंह गौड़, हर्षा ठाकुर, राजपाल राठौर, बलदेव सिंह मौर्य,अशोक पटेल, विशाल छाबड़ा सदानंद यादव, देवा भावसार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।