अभाविप के प्रतिनिधि मंडल ने स्कूल बसों की फिटनेस को लेकर डीईओ को सौंपा ज्ञापन
खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खंडवा के जिला संयोजक हर्ष वर्मा ने बताया कि 1 नवंबर को खंडवा नगर के भंडारी पब्लिक स्कूल की विद्यार्थियों से भरी बस में आग लग गई थी। जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। यह बस चालक की लापरवाही को दर्शाता है। इस मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौप कर मांग की है कि इस पूरी घटना की जांच करवाई जाए। जो भी दोषी पाए जाते हैं उन पर कठोर से कठोर करवाई जाए। इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसका भी ध्यान रखा जाए। जिले के सभी स्कूलों की बसों का समय-समय पर फिटनेस ,मेंटेनेंस करवाया जाए। यदि ऐसा नहीं किया जाता हैं तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन की और बाध्य होगा। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आश्वाशन दिया गया की जांच कर उचित कार्यवाही करेंगे। इस दौरान दीपांशु पटेल,संस्कार मीणा, विशाल राने,रोहित गवली,राघवेंद्र सिंह राजपूत, नमन पालीवाल उपस्थित रहे।