सेंधवा/ नजूल भूमि मामला; रहवासियों का दल मिला आर्य से, आर्य ने कहा मामला सचिव स्तर पर है, मैं सीएम से मिलकर चर्चा करूंगा

सेंधवा। भूमि राजस्व रेकॉर्ड में भू स्वामी के रूप में रहवासियों के नाम दर्ज कराने की कार्यवाही के संबंध में शहर के रहवासियों का दल अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य से मिला। सरकार द्वारा इस प्रकरण में अब तक क्या कार्यवाही हुई है? इस संबंध में चर्चा की।
आर्य ने बताया मप्र भूमि राजस्व रेकॉर्ड में रहवासियों के नाम भूमि मालिक के नाम दर्ज करने वाली मांग पर सरकार ने इसे संज्ञान में लेकर सचिव स्तर पर कार्यवाही चल रही है। आर्य ने कहा दो तीन दिन में मैं भोपाल जाकर फिर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलकर इस विषय पर पुनः चर्चा करूंगा।
भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया वर्षो से मोतीबाग, सदर बाजार, राम बाजार, जोगवाड़ा रोड, जवाहर गंज, राम कटोरा में स्थापित भू मालिकों को उनकी मालिकाना हक की भूमि को नजूल की भूमि बताकर तत्कालीन एसडीएम ने सैकड़ों लोगों को नोटिस दिए थे। भू मालिकों द्वारा पुनः अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य से मिलकर प्रकरण की कार्यवाही की जानकारी ली गई। रहवासियों ने बताया हमारे द्वारा हमारे मालिकाना हक से संबंधित सभी दस्तावेज प्रस्तुत भी कर दिए गए थे किंतु कुछ लोगों के राजस्व प्रकरण दर्ज कर किए गए हैं। जो विचाराधीन हैं।

इस संबंध में आर्य भी दो बार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व राजस्व मंत्री करणसिंह से भी दो बार मुलाकात कर चुके है । साथ ही आपके माध्यम से मालिकाना हक संबंधी सभी दस्तावेज व एस डी एम द्वारा दिए गए नोटिस की छायाप्रति भी उन्हें सौंपी थी । उस समय राजस्व मंत्री करणसिंह ने इसे गंभीरता से लेकर आवश्यक कार्यवाही करने व जरूरी होने पर इस मामले को केबिनेट की बैठक में रखकर नियम में बदलाव लाने की बात की थी पर कार्यवाही धीमी गति से चल रही है। वही एसडीएम कार्यालय से तारीख लगाई जा रही है । इस पर आर्य ने कहा कि कार्यवाही अब सचिव स्तर पर चल रही है । इस संबंध में बड़वानी कलेक्टर द्वारा मुझे अवगत कराया गया है कि सेंधवा तहसील जिला बड़वानी मप्र के भूमियों के राजस्व रेकॉर्ड में भूमि स्वामी के रूप में रहवासियों के नाम दर्ज करने संबंधी आवेदन पर सेंधवा तहसीलदार को देकर शीघ्र नियमानुसार कार्यवाही कर कलेक्टर व मुझ को वस्तुस्थिति का प्रतिवेदन भेजने को कहा गया है । कार्यवाही प्रचलित है । समय लग सकता हैं । फिर भी में दो तीन दिन में पुनः मुख्यमंत्री से मिलकर इस समस्या का शीघ्र निराकरण करने के संबंध में चर्चा करूंगा । इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष एस वीरा स्वामी, छोटू चौधरी, सुशील चोमुवाला, प्रेमचंद्र सुराणा, गोविंद मंगल, दिलीप मंगल, निलेश जैन, विवेक छाबड़ा, महेश सोनी, उमेश गर्ग सहित अन्य मौजूद थे।