अंजड़; श्याम बाबा का फूलों से आकर्षक श्रंगार कर भव्य दरबार सजाया, सुमधुर भजनों पर झूमे श्रद्धालु

अंजड। नगर के आशीर्वाद नगर स्थित श्री खाटूश्याम मन्दिर में प्रथम स्थापना दिवस पर रविवार रात्रि में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या रात्रि 8.30 बजे शुरू हुई जो देर रात्रि 3 बजे तक चली। जिसमे नगर सहित आस-पास के खरगौन, धार, खंडवा, अलीराजपुर जिले से हजारों भक्तगण पधारे।
भजन संध्या में देश प्रदेश के ख्यातनाम श्याम भजन प्रवाहक पीयूष भावसार इंदौर, ओजस शर्मा सेंधवा, गायिका अर्पिता गीते खंडवा एवं विक्की धनगर दवाना व अंशिता सेन अंजड ने अपनी सुमधुर आवाज से श्याम भजनों पर जमकर शमा बांधा व बाबा श्याम को अपने भजनों से रिझाया जिसपर श्रद्धालुजन जमकर थिरके।
इस दौरान श्याम बाबा का फूलों से आकर्षक श्रंगार कर भव्य दरबार सजाया तथा बाबा को 56 भोग की प्रसादी का भोग लगाकर ज्योत प्रज्वलित की गई जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने आहुतियां प्रदान करि। भजन संध्या में इत्र व पुष्प वर्षा भी की गई।
भजन संध्या में दी प्रस्तुति:-
सबसे पहले दवाना के भजन गायक विक्की धनगर ने गणेश वंदना से गाकर भजन संध्या की शुरुआत करि उसके बाद अंजड कि गायिका अंशिका सेन ने श्याम भजनों की प्रस्तुति दी।
रात्रि 10 बजे निमाड के प्रसिद्ध भजन गायक ओजस शर्मा ने मेरी झोपड़ी के आज भाग खुल जाएंगे, राम और श्याम आएंगे से पांडाल राम व श्याम मय कर दिया। उसके बाद हम हारे हारे हारे , तुम हारे के सहारे तू ही मेरा इक सहारा की प्रस्तुति दी तथा तीन बाण धारी, तीनो बाण चलाओ न के अलावा कई श्याम भजनों की प्रस्तुति दी।
उसके बाद गायिका अर्पिता गीते खंडवा ने खाटू बुला रहा है, कृपा नही तो क्या है से अपने भजनों की शुरुआत करि तथा अपने भक्तों के घर तुम गए थे गिरधर ये पता है जमाने को गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया उसके बाद निमाड के प्रसिद्ध लोकगीत गणगौर माता, संजा माता तथा गरबे गाकर महिलाओ को जमकर थिरकाया।

अंत में ख्यातनाम श्याम भजन गायक पीयूष भावसार इंदौर ने मैं हूं तेरा नौकर तेरी हाजरी रोज लगाता हूं से अपने भजनों की शुरुआत करि उसके बाद मेरी लाज रखना तेरी शरण में आया बाबा हाथ रखना से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा पकड़ लो हाथ बनवारी नही तो डूब जाएंगे गाकर सभी भक्तों को श्याम बाबा से जोड़ दिया तथा लूट रहा लूट रहा रे श्याम का खजाना से सभी को जमकर थिरकाया, तथा झुक गए बड़े बड़े सरदार तेरी मोर छड़ी के आगे के बाद अपना सुप्रसिद्ध भजन कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है गाकर उपस्थित श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
उसके बाद रात्रि 3 बजे बाबा को 56 व्यंजनों का भोग लगाकर महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया।
श्रीराम म्यूजिकल ग्रुप धामनोद के वादक कलाकरों ने गायक कलाकारों के साथ अपनी उम्दा प्रस्तुति दी।
