खंडवामुख्य खबरे
खंडवा। बांग्लादेश सरकार के खिलाफ सर्व हिंदू समाज का 4 दिसंबर को विराट प्रदर्शन व विशाल रैली

खंडवा । मुश्ताक मंसूरी। बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिन्दू समाज पर हो रहे अत्याचारों को रोकने एवं दंगाईयो के विरुद्ध कठोर कार्रवाई को लेकर खंडवा के सकल हिंदू समाज का विराट प्रदर्शन किया जाएगा। बांग्लादेशी हिंदू भाई बहनों को संबल देने के लिए 4 दिसंबर को दोपहर 1 बजे श्री रायचंद नागड़ा उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर खंडवा जिले में निवासरत हिंदू समाज इस प्रदर्शन मे सम्मिलित होगा। इस हेतु समाजजन स्थान निरीक्षण के लिए रैली स्थल पहुंचे और उन्होंने विधिवत स्थान पर पंडाल, पार्किंग, सभा, सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए कार्य प्रारंभ किया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले व्यक्ति उपस्थित रहे।