सेंधवा
पंडित मिश्रा की कथा में आकाश जल ने की निशुल्क जल सेवा
सेंधवा। महाराष्ट्र के शिरपुर में एक दिसंबर से पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा प्रवचन शुरू हुए। कथा प्रवचन में आए श्रद्धालुओं के लिए सेंधवा के आकाश जल संस्था द्वारा सेंधवा से वाहन भेज कर शिरपुर कथा स्थल पर निशुल्क जल सेवा की गई। आकाश जल के संचालक राजू चौधरी ने बताया कथा के सभी दिन शिरपुर में जल सेवा की जाएगी।