खंडवा। कांग्रेस जिला प्रभारी विपिन वानखेड़े एवं सह प्रभारी इंद्रसेन देशमुख, रीना बौरासी गांधी भवन में लेंगे बैठक, कार्यकर्ताओं से चर्चा कर आगामी रणनीति करेंगे तय
खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त खंडवा जिला प्रभारी विपिन वानखेड़े एवं सह प्रभारी इंद्रसेन देशमुख,रीना बौरासी खण्डवा में कार्यकर्ताओ से रूबरू होने आज पधार रहे है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मुनीश मिश्रा ने बताया कि श्री वानखेड़े एवं श्री देशमुख,रीना बौरासी क्रमानुसार शहर जिला कौंग्रेस के समस्त ब्लॉक पदाधिकारियों एवं पार्षद साथियों की बैठक लेंगे। जिला कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमांशु जैन ने बताया कि आज दिनांक 02 दिसम्बर सोमवार को दोपहर 1 बजे गाँधी भवन खण्डवा में प्रभारी एवं सह प्रभारी सर्वप्रथम शहर खण्डवा जिला काँग्रेस के पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस के समस्त ब्लॉक पदाधिकारियों की बैठक लेगे एवं समस्त कांग्रेस मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से क्रमशः भेंट करेंगे। श्री मिश्रा ने पार्टी के समस्त मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ से उपस्थित होने का निवेदन किया है। नगर निगम खण्डवा नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौर (मुल्लू )ने सभी पार्षद साथियों एवं प्रत्येक वार्ड के प्रत्याशियों से बैठक में उपस्थित होने का निवेदन किया है।