खंडवामुख्य खबरे

खंडवा; अपराध नियंत्रण की कवायद हुई तेज; पुलिस ने अवैध शराब बिक्री, जूआ, सट्टा, व नियम को तांक में रखकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ की कार्रवाई, गुंडों बदमाशो पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर कसी नकेल

खंडवा ( मुश्ताक मंसूरी) जिले मे अपराध नियंत्रण के लिहाज से अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी मनोज कुमार राय ने बड़े स्तर की तैयारी कर रखी है साथ ही अपने माताहतो को सख्त निर्देश देते हुए गुंडे बदमाशो पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है! इसी तारतम्य मे एसपी मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) महेंद्र तारणेकर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन मे को कुल 09 गिरफ्तारी वारंट, 15 जमानती वारंट, 25 समंस जिले के विभिन्न थानो के द्वारा अलग-अलग न्यायालय के तामील किये गए।

16 अवैध् शराब बिक्री करते हुए पकड़े
अवैध शराब विक्रेताओ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थाना पंधाना में आरोपी उमेश पिता चाराचंद हेमगीर के कब्जे से 21 देशी मदिरा प्लेन शराब के क्वाटर कीमती 1470/रुपये की जप्त की गई। आरोपी शिवलाल पिता सेकडिया गाडरिया फल्या हेमगीर के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती एक हजार -रुपये की जप्त की गई। आरोपी सरस्वती गज्जाम पिता राधेलाल गज्जाम . ग्राम राजौरा के कब्जे से 9 लीटर कच्ची हाथ भट्टी जब्त की । थाना छैगांवमाखन मे आरोपी शिव पिता भगवान ग्राम चमाटी के कब्जे से अवैध 18 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा , थाना जावर मे आरोपी गिरवर पिता नारायण तँवर निवासी ग्राम धनगाँव के कब्जे से अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब 10 लीटर आरोपी दिलीप पिता चिरौंजीला निवासी ग्राम कोलगाँव के कब्जे से अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब 08 लीटर थाना पिपलोद मे आरोपी जितेन्द्र पिता टन्टू निवासी ग्राम गरणगांव के कब्जे से 08 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की महुआ शराब , थाना मूँदी मे आरोपी गुलशन पिता लखनसिंह जमरे निवासी ग्राम इंजलवाडा के कब्जे से 08 लीटर कच्ची, थाना धनगाँव मे आरोपी अजय पिता कृष्णचन्द्र जायसवाल निवासी बखरगांव को अवैध रूप से शराब बैचते पकड कर आरोपी के कब्जे से 18 क्वार्टर देशी प्लेन शराब । थाना नर्मदा नगर मे आरोपी कालु पिता मोहन निवासी मोहना के कब्जे से 14 लीटर थाना खालवा मे आरोपी मुकेश पिता आधार सिंह निवासी ग्राम मोहन्याढाना के कब्जे से 18 क्वार्टर देशी प्लेन मदिारा आरोपी लक्ष्मण पिता रायचंद ग्राम झिरपा के कब्जे से 18 क्वार्टर देशी प्लेन मदिारा शराब । आरोपी सरदार पिता भागडा जाति भीलाल निवासी ग्राम रन्हाई के कब्जे से 17 क्वार्टर देशी प्लेन मदिारा आरोपियां ममता बाई पति परममलाल निवासी माली मोहल्ला पुनासा के कब्जे से 8 लीटर आरोपी कालु पिता लालसिंह निवासी अंजनिया खुर्द के कब्जे से 12 लीटर आरोपिया राधा बाई पति चंदु निवासी भीलाला मोहल्ला पुनासा के कब्जे से 12 लीटर आरोपिया शांतीलाल पिता केरिया निवासी आरोदा के कब्जे से 10 लीटर आरोपी नारायण पिता रमेश निवासी फिफरीमाल नर्मदानगर के कब्जे से 12 लीटर आरोपिया बेबी बाई पति मोहन निवासी पुनासा टप्पर के कब्जे से 9 लीटर थाना हरसूद मे आरोपी मेहताब पिता रामकरण निवासी ग्राम हरवंशपुरा के कब्जे से 16 क्वार्टर देशी ,थाना खालवा मे आरोपी सुखलाल पिता रामदीन ग्राम मोहन्या भाम के कब्जे से 19 क्वाटर आरेापी बंगाली पिता प्रताप जमरे ग्राम पटाजन के कब्जे से 17 क्वाटर देशी मदिरा आरेापी सोहेल पिता सफीक नि गाम रामजीपुरा थाना हरसूद के कब्जे से 20 क्वाटर देशी मदिरा शराब ,आरेापी पंकज पिता रामदास गौर निवासी ग्राम पटठाजन के कब्जे से 20 क्वाटर देशी । आरेापी महेश पिता राजाराम चौहान नि ग्राम लंगोटी के कब्जे से 20 क्वाटर देशी आरेापी सुरेश पिता रामप्रसाद नि फोकटपुरा के कब्जे से 20 क्वाटर देशी , आरेापी रविशंकर पिता गेंदालाल नि ग्राम लंगोटी के कब्जे से 20 क्वाटर देशी ,आरेापी देवीसिंह पिता श्याम सिंह तोमर नि ग्राम पटाजन के कब्जे से 20 क्वाटर देशी मदिरा शराब जप्त की गई। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

यंहा पकडा सट्टा
थाना पदमनगर मे आरोपी प्रकाश पिता कैलाश निवासी संजय नगर खण्डवा प्रकाश पिता कैलाश निवासी संजय नगर खण्डवा के पास से 05 सट्टा अंक लिखी पर्चीया, एक लीड पेन तथा नगदी 240/-रुपये जप्त किये गये। थाना धनगाँव मे आरोपी दीपक पिता राकेश निवासी कालमुखी को अवैध रूप से सट्टा लिखते पकड कर आरोपी के कब्जे से सट्टा अंक लिखी पर्चा 4, एक लीड पेन, नगदी 530/-रुपये जप्त किये गये। थाना हरसूद मे आरोपी बलीराम पिता बिहारीनिवासी ग्राम खेडी को सट्टा लिखते पकडा जिसके कब्जे से एक सट्टा अंक लिखी पर्ची एवं एक लीड पेन व नगदी 550/-रुपये जप्त किये गए एवं आरोपी सुनिल पिता भागीरथ निवासी नया हरसूद को सट्टा लिखते पकडा जिसके कब्जे से एक सट्टा अंक लिखी पर्ची एवं एक लीड पेन व नगदी 250 रुपये जप्त किये गए। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

नियम तोड़ने वालो के बनाये चालान
खंडसमस्त थाना प्रभारियों द्वारा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको के विरुद्ध बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट ना लगाने वाले तथा अन्य यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले कुल 86 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए समन शुल्क 104600/-रुपये वसूल किए गए है। पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!