बड़वानीमुख्य खबरे
बडवानी में नकाबपोश बदमाशों ने की युवक की हत्या, पुलिस जुटी जांच में
बड़वानी। शहर के आशाग्राम चौकड़ी बायपास पर शनिवार रात में अज्ञात नवाबपोशों ने सेंगाव निवासी की हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच क्राइम स्पॉट को चिन्हित कर मामला विवेचना में लिया।
शहर के आशाग्राम चौकड़ी कुक्षी बायपास पर बीती रात बड़वानी के समीप सेंगाव निवासी मोहन काग की नकाब पहने अज्ञात आरोपियों ने डंडे से सिर पर वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया। बायपास पर एएसपी अनिल कुमार पाटीदार सहित पुलिस टीम ने मौका मुआयना किया। पोस्टमार्टम रूम के बाहर समाज प्रमुख कैलाश मुकाती ने बताया कल रात मृतक छोटी कसरावद से लेनदेन के मामले में 50 हजार लेकर अपनी पत्नी के साथ सेगांव जा रहे थे। रास्ते में 3 नकाब पहने लोगों ने डंडे से वार कर हत्या कर दी।
अनिल कुमार पाटीदार – एएसपी