सेंधवा
सेंधवा। विद्यार्थियों ने जानी औद्योगिक इकाई की कार्यप्रणाली
सेंधवा। रेणुका कॉलेज के प्रबंध संकाय के विद्यार्थियों द्वारा महाराष्ट्र के शिरपुर स्थित प्रियदर्शनी सूत मिल का औद्योगिक भ्रमण किया गया। औद्योगिक समन्वयक अंबालाल पवार सर ने बताया कि किस तरह कपास से की प्रोसेसिंग करके उसे धागे के रूप में एवं कपड़े के रूप में मशीनों के द्वारा बनाया जाता है। उपरोक्त उपयोग की जाने वाली मशीनों के नाम सिम्प्लेक्स, ऑटो कुनर, रिंग फ्रेम, बेलार रुम, लाइन कार्डिंग, कांबिंग मशीनों एवं परिचालक को विद्यार्थियों द्वारा देखकर नोट किया गया फैक्ट्री की प्रतिनिधियों ने इसकी स्थापना संचालन प्रबंधन की जानकारी दी उन्होंने बताया कि यहां निर्मित उत्पाद का निर्यात भी किया जाता है इस अवसर पर संस्था के प्रबंध संकाय के विद्यार्थी एवं महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।