बड़वानी; राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत लंबित प्रकरणों का शीघ्र कर निपटान-कलेक्टर डॉ. फटिंग

बड़वानी; कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने शुक्रवार को जिले के भ्रमण के दौरान राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत किये जा रहे राजस्व संबंधी कार्यो एवं सेवाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम पंचायत वझर, पुरूषखेड़ा, और मोयदा पहुंचकर मौके पर ग्राम के पटवारी एवं सचिव द्वारा किये जा रहे फार्मर आईडी, नक्शा तरमीम, ईकेवायसी कार्य का निरीक्षण कर उनसे जानकारी प्राप्त करते हुए अभियान अंतर्गत कार्य में प्रगति लाकर राजस्व प्रकरणों को समय सीमा में पूर्ण किया जाये।
इस दौरान कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने निर्देशित किया कि राजस्व महाअभियान 3.0 का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व प्रकरणों को निराकृत कर ग्रामीणों को शीघ्र समाधान देना है। अतः सभी राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारी इस अभियान में सक्रिय योगदान देकर इसे सफल बनाये एवं राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण कर अभियान को सफल बनाये।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम पानसेमल श्री रमेश सिसोदिया, सीईओ श्री महेश पाटीदार, तहसीलदार निवाली श्री राहुल सोलंकी उपस्थित थे।