खंडवा। अब शहर मे कोई भी भूखा न सोएगा, दीनदयाल चलित रसोई योजना का शुभारंभ

सस्ता और पौष्टिक भोजन, अब मोबाइल रसोई के माध्यम से
सूरजकुंड बस स्टैंड पर दीनदयाल चलित रसोई योजना का शुभारंभ हुआ।
खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। सूरजकुंड बस स्टैंड पर दीनदयाल चलित रसोई योजना का शुभारंभ हुआ। इस योजना का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंदों को सस्ता, पौष्टिक और भरपेट भोजन उपलब्ध कराना है। उद्घाटन के दिन 24 लोगों ने इस सेवा का लाभ लिया।
यह योजना मध्य प्रदेश सरकार की दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना का विस्तार है, जो 2017 में शुरू हुई थी। पहले स्थायी केंद्रों पर 10 रुपये में भोजन दिया जाता था, लेकिन अब चलित रसोई के माध्यम से भोजन सिर्फ 5 रुपये में उपलब्ध है। इसमें दाल, चावल, सब्जी, रोटी और अचार/चटनी शामिल हैं ।

चलित रसोई विशेष रूप से उन श्रमिकों और गरीब वर्ग के लिए सहायक होगी, जो रोज़गार के लिए शहर आते हैं। इस पहल के तहत मध्य प्रदेश सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए।
यह कदम सरकार की गरीब कल्याण की प्रतिबद्धता को दर्शाता है और आगे भी अधिक लाभार्थियों तक पहुंचने की योजना है।