बुरहानपुरमुख्य खबरे
बुरहानपुर। शाहपुर में मोडिफाइड साउंड लगाकर बाइक से फटाके फोड़ने पर कार्रवाई
बुरहानपुर। गणेश दुनगे। शाहपुर नगर में बाइक में मोडिफाइड साउंड लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैला रहे एक युवक को पुलिस ने पकड़ा। जांच करने पर बाइक में मोडिफाइड कर लगाया गया साउंड 110 डेसिमल से अधिक निकला। पुलिस ने मौके पर ही बाइक से मोडिफाइड साउंड निकला। वहीं बाइक चालक को उठक-बैठक करने की सजा दी और चालानी कार्रवाई की।