सेंधवा। पालकों को दी दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी
सेंधवा। सर्व शिक्षा अभियान बड़वानी के तत्वाधान में राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार सेंधवा कैसे स्नेह सदन होम में मानसिक दिव्यांग प्रत्याशा स्पेशल स्कूल में बड़वानी जिले के अंतर्गत आने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं के 75 पालकों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत किया गया। प्रशिक्षण का संचालन एमआरसी प्रहलाद अहीर और एमआरसी गजेंद्र यदुवंशी ठीकरी के द्वारा किया गया। पालकों को दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए राज्य शासन व समग्र शिक्षा अभियान के तहत चलाई जा रही संपूर्ण योजनाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई। जिसमें छात्रों में समस्त प्रकार की दिव्यांगता के संबंध में शासन द्वारा प्रदाय किए जाने वाले लाभों को विस्तृत रूप से बताया गया। कार्यक्रम का आभार बीआरसी सुरेश खन्ना द्वारा किया गया। बीएसी प्रदीप यादव, दयाराम विरले, जन शिक्षक दिनेश अवासे धवली, जगन पवार गेरूघाटी, शिक्षक दिलीप कुशवाहा जामपाटी, मनीष चौहान जामली द्वारा सहयोग किया गया।