बुरहानपुर; बाबा साहब की प्रतिमा लगाने में देरी पर नाराजगी, निगम आयुक्त कक्ष के सामने विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की
बुरहानपुर। गणेश दुनगे। लालबाग चौराहे पर बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा लगाए जाने में देरी पर होने पर बाबा साहब के अनुयाईयो ने निगम आयुक्त के कार्यालय का घेराव किया।
निगम कार्यालय में जमीन पर बैठकर अनुयाईयो ने जमकर नारेबाजी की। इस पर निगम आयुक्त व ठेकेदार ने दो दिन का समय दिया। दो दिन में ठेके का एग्रीमेंट सहित निगम द्वारा वर्क ऑर्डर जारी किया जाएगा। धरने में निगम अध्यक्ष अनिता यादव सहित कांग्रेसी पार्षद व नेता रहे मौजूद रहे।
बता दे लालबाग में प्रतिमा स्थापना का काम काफी समय पहले चालू किया गया था, लेकिन अब तक यहां प्रतिमा स्थापित नहीं की गई। इसे लेकर भीम आर्मी के अलावा समाज के अन्य संगठन, समाजजन भी लगातार मांग करते रहे हैं। इसी बीच गुरूवार को एक बार फिर समाजजन आयुक्त से मिलने पहुंचे। भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तु मेढ़े, विजय सालवे सहित अन्य ने कहा समाज के लोगों की ओर से काफी समय से मांग की जा रही है कि प्रतिमा स्थापित की जाए, लेकिन आयुक्त की ओर से देरी की जा रही है। इसे जल्द पूरा कराने के लिए आज समाजजन यहां एकत्रित हुए।