बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी। पंजा कुश्ती में जीता सिल्वर मेडल कलेक्टर ने मनोज पटेल को दी बधाई
बड़वानी। एशिया कप 2024 इस वर्ष मुम्बई में अयोजित हुआ। जिसमें लगभग 17 देशों ने भाग लिया, अपने बड़वानी शहर के ग्राम भीलखेड़ा निवासी श्री मनोज पटेल 80 किलोग्राम वर्ग में अपने वजन वर्ग के सभी प्रतिद्वंदियों को पछाड़ते हुए रजत पदक ( द्वितीय स्थान ) प्राप्त किया। एशिया महाद्वीप में पंजे के दम पर बडवानी जिले का नाम रोशन करने वाले पंजा खिलाड़ी को कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी।