सेंधवा। नपा कर्मी घर-घर जाकर बुजुर्ग नागरिकों के बना रहे आयुष्यमान कार्ड
सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। 77 वर्षीय दावल बैड़ी की रहने वाली कमला बाई का उस समय खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा जब नपा के उपयंत्री विशाल जोशी ने उनके इलाज हेतु मोदी सरकार द्वारा 5 लाख रुपए का वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान कार्ड बनाने उनके निवास पर पहुंचे। खुशी से उन्होंने मुस्कराते हुए फोटो खिंचवाए।
नपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 70 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में 5 लाख तक मुफ्त इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड बनाने की योजना के तहत नपा द्वारा घर घर जाकर वरिष्ठ नागरिक से संपर्क कर उनका आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है। इसी को लेकर नपा के उपयंत्री विशाल जोशी जब दावल बैड़ी पहुंचे तो एक कच्चे झोपड़े में एक बुजुर्ग महिला मिली। उपयंत्री जोशी उनके पास जाकर बोले हमे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भेजा है। अब आपका इलाज का खर्च की जिम्मेदारी भारत सरकार ने ली है। आपके प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक का इलाज सरकार करवाएगी। हम आपका वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान कार्ड बनाने आए हैं। कान से कम सुनने वाली कमला बाई को पहले तो कुछ समझ में नहीं आया। जब योजना की जानकारी दी गई तो उसका खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कहा कि मैं अकेली रहती हूं। बुजुर्ग हूं, जब कोई बीमारी या दुर्घटना की बात होती है तो मैं परेशान हो जाती हूं। अगर मेरे साथ कोई बड़ी बीमारी या दुर्घटना घटित हो जाती है तो मेरा क्या होगा कहां से लाऊंगी इतने पैसे। अब चिंता कम हो गई है सरकार, मोदी हमारी चिंता कर रही है। हम गरीब बुजुर्ग का कोई हमदर्द बन गया है। आपका ओर मोदीजी का बहुत बहुत धन्यवाद। उपयंत्री जोशी ने कमला बाई का आधार कार्ड लेकर लिंक से जोड़ कर उनका पंजीयन किया।
60 प्रतिशत से अधिक के बनाए कार्ड-
सीएमओ मधु चौधरी ने बताया कि भारत सरकार के निर्देश पर सेंधवा नगर में वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु समग्र डाटा के अनुसार 3 हजार 265 का लक्ष्य निर्धारित किया है। लक्ष्य को 100 प्रतिशत प्राप्त करने हेतु वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान पंजीयन हेतु टीम का गठन किया गया। जिसके तहत नपा के कर्मचारी घर-घर पहुंचकर वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान बनाने में जुट गए है। नपा द्वारा लक्ष्य का 60 से अधिक लक्ष्य को प्राप्त कर लिए है। कुल लक्ष्य 3265 में नपा द्वारा बनाए गए 1602 का पंजीयन किया गया । सर्वे के दौरान 592 लोग मृत पाए गए वही 220 लोग ने सेंधवा से पलायन कर दिया है। हम शीघ्र है लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे ।
हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ नागरिक के सम्मान में 5 लाख तक मुफ्त इलाज हेतु आयुष्मान योजना बहुत ही कारगार योजना है । कोई भी वरिष्ठ नागरिक इस योजना से वंचित नहीं रहेगा । हमने कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे घर घर जाकर वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन करे कोई भी व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए । बुढ़ापे में इस योजना का लाभ मिलना ही चाहिए । ताकि परिवार पर कोई बोझ नहीं पड़े ।