बुरहानपुर। उर्दू मिडिल स्कूल बच्चों से कराया गैर शैक्षणिक काम, वीडियो वायरल, डीईओ ने कहा जांच कराएंगे
बुरहानपुर। गणेश दुनगे। शहर के सरकारी उर्दू मिडिल स्कूल लोहार मंडी में स्कूली बच्चों से काम कराने का मामला सामने आया है, दरअसल स्कूल में नया प्याऊ और शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। इस निर्माण काम में निकले मलबे को बच्चों से उठावाया गया। इसके बाद बच्चों के अभिभावकों ने आपत्ति जताई है। जागरूक नागरिकों और पालकों ने स्कूली छात्रों का काम करते हुए वीडियो मोबाइल में कैद किया है। गुस्साए समाजसेवियों और पालकों ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग को की है।
पालक बोले, बच्चों से बाल श्रम कराया-
शिकायतकर्ताओं मोहम्मद हुजैर अंसारी ने कहा कि अभिभावक मासूम बच्चों को स्कूल में पढ़ाई के लिए भेजते हैं, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने बच्चों से बाल श्रम कराया है। यह सीधा-सीधा मानव अधिकार का हनन है। उधर स्कूल प्रबंधन ने पूरे मामले से किनारा कर रहा है। प्रबंधन का कहना है बच्चे अपनी मर्जी से काम कर रहे थे। प्रधान पाठक जसवंत सिंह बालके ने बच्चों से काम कराने की बात से इनकार किया। लेकिन जब मीडिया ने प्रबंधन से सवाल किया कि शिक्षकों ने बच्चों को काम करने से रोकने की जहमत क्यों नहीं उठाई? इस पर प्रधान पाठक बगले झांकने लगे।
मामले का संज्ञान जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंचा हैं। जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी ने इसको अनुचित बताते हुए संबंधित शाला के प्रधान पाठक के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया है। शिक्षा विभाग अपने जिले के सभी स्कूलों से अपील की है कि स्कूली बच्चों से किसी भी तरह का काम न कराए।