खंडवामुख्य खबरे
खंडवा। निगम का पॉलीथीन जब्ती अभियान जोन क्रमांक 2 में दो हजार का जुर्माना
खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। बुधवार नगर निगम ने जोन क्रमांक 2 के अंतर्गत पॉलिथीन जब्ती अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में नगर निगम की टीम ने विभिन्न दुकानों और ठेलों पर छापेमारी की। अभियान के तहत 2000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। अभियान में जोन प्रभारी मनीष पंजाबी के नेतृत्व में जाकिर साहब, अजय पटेल, भट्ट साहब, वार्ड प्रभारी धीरज दुबे और भूवन श्रीमाली शामिल थे। इसके अलावा दरोगा धीरज गुर्जर, नितिन बिवाल और किशन के. जी. ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
नगर निगम की इस कार्रवाई का उद्देश्य शहर को स्वच्छ और पॉलिथीन मुक्त बनाना है। निगम प्रशासन ने व्यापारियों से अपील की है कि वे पर्यावरण के प्रति जागरूक रहें और पॉलिथीन का उपयोग न करें।