चेतन तोरवारे ने जीता मिस्टर निमाड़ श्री का खिताब,बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में 100 से ज्यादा प्रतियोगियों ने लिया भाग
खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। श्री पहलवान बॉडी केयर के तत्वाधान एवं जिला बॉडी बिल्डिंग संघ एवं बालाजी ग्रुप के मार्गदर्शन में फिट इंडिया नशा मुक्ति के उद्देश्य से मिस्टर निमाड़ बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 100 से ज्यादा बॉडी बिल्डर ने भाग लिया। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि यह प्रतियोगिता नशा मुक्ति एवं फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को संदेश देने के उद्देश्य कराई गई।
इस प्रतियोगिता में खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी और खरगोन से 100 युवाओं ने भाग लिया। आयोजक प्रथमेश यादव ने बताया कि यह प्रतियोगिता वजन वर्गों में आयोजित की गई थी। मिस्टर निमाड़ श्री खिताब बुरहानपुर के चेतन तोरवारे ने जीता एवं सनावद के मोंटी ने बेस्ट पोजर तथा बेस्ट मस्कुलर जावर के गणेश पटलारे ने जीता।
जिला बॉडीबिल्डिंग संगठन के सचिव चेतन गोहर व उपाध्यक्ष डैनी यादव ने बताया कि 0-50 किलो वजन वर्ग में प्रथम मनीष पीपलदे, द्वितीय देवेंद्र चौधरी, तृतीय सागर ढली, 55 किलो वजन वर्ग गणेश पटलारे, द्वितीय कृष्णा माधव, तृतीय सोनू सवाले, 60 किलो वजन वर्ग प्रथम चेतन तोरवारे, द्वितीय शेख शाकिर, तृतीय अरमान शाह, 65 किलो प्रथम मयंक आसवानी, द्वितीय कमलेश सपकाले, तृतीय हरीश, 70 किलो वजन वर्ग प्रथम फरीद शेख, द्वितीय आशु सोनी, तृतीया आयुष वर्मा, 70 किलो वजन वर्ग ओपन -प्रथम मोंटी, द्वितीय इरफहान, तृतीय कार्तिक भावसार रहे।
इस अवसर पर जिला बॉडी बिल्डिंग संगठन के अध्यक्ष रितेश गोयल, मध्य प्रदेश कुश्ती संगठन के उपाध्यक्ष मंगल यादव, पार्षद राजेश यादव, विधायक प्रतिनिधि मुकेश तनवे, समाजसेवी सुनील जैन, पार्षद श्री ओझा, आनंद शुक्ला, राजू बड़वाहे उपस्थित थे। इस अवसर पर धार्मिक यात्रा छह बार अमरनाथ यात्रा मोटरसाइकिल से एवं एक बार पैदल यात्रा वैष्णो देवी करने वाले देवेंद्र यादव का स्वागत सत्कार भी किया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक राजकुमार सराफ, नेशनल खिलाड़ी बबलू पाल खरगोन सचिव बॉडी बिल्डिंग संघ मनीष गुप्ता बड़वानी, सचिव बॉडी बिल्डिंग संघ तथा अब्दुल रहमान बुरहानपुर, बॉडी बिल्डिंग संघ उपस्थित हुए। स्टेट मार्शल की भूमिका आनंद शुक्ला, प्रथमेश यादव, शहनवाज हुसैन के द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन चेतन गोहर ने किया। आभार डैनी यादव ने माना।