बड़वानी; उत्कृष्ट विद्यालय के 53 छात्र, छात्राओं को निशुल्क साईकिल वितरण किया
बड़वानी। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 बड़वानी में कक्षा 9वी में अध्ययनरत पोर्टल से प्राप्त सूची अनुसार कुल 53 विद्यार्थियों को श्री बलवंतसिंह पटेल अध्यक्ष, जिला पंचायत बड़वानी, श्री कमलनयन इंगले जिलाध्यक्ष भाजपा जिला बड़वानी एवं अजय कानुनगो के अतिथ्य में निःशुल्क साईकिल वितरण किया गया।
संस्था प्राचार्य आरएस जाधव ने बताया कि संस्था में कक्षा 9वी में प्रवेशित ऐसे विद्यार्थी जों संस्था में अध्ययन के लिए 03 किलोमीटर से अधिक दूरी से आते है, उन्हे म.प्र.शासन की योजना अनुसार निशुल्क साईकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम में अतिथिद्वय द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कड़ी मेहनत कर जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने एवं शासन की योजनाओं का लाभ लेने पर जोर दिया। कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी छात्रवृत्ति एवं निःशुल्क साईकिल योजना प्रभारी आशीष शुक्ला, मोतीलाल सोलंकी, अनिल मिश्रा, सेवंती डावर, गजेन्द्र सेप्टा, खुशबू सेनानी, एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रामसहाय यादव ने किया।