बड़वाह। 180 छात्राओं ने लेवल वन की परीक्षा के लिए कराया पंजीयन….
कपिल वर्मा बड़वाह। मध्यप्रदेश सरकार एवं ISKCON द्वारा वैल्यू एजुकेशन कॉन्टेस्ट श्रीमद भागवत गीता के शिक्षा पर आधारित मध्य प्रदेश के सभी स्कूलों में कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक हिंदी व इंग्लिश माध्यम हेतु 26 से 29 नवंबर तक लेवल वन की परीक्षाओं का आयोजन किए जाने के आदेशानुसार सीएम राइज शासकीय कन्या शाला बड़वाह में भी सभी कक्षाओं की छात्राओं ने अपना पंजीयन करवाया।
इस परीक्षा की प्रभारी माधुरी उपाध्याय ने बताया कि विभिन्न कक्षाओं के लगभग 180 छात्राओं ने पंजीयन करवाया और परीक्षण में भाग लिया। परीक्षा आरंभ होने के पूर्व प्राचार्य हंसा कानूड़े, उपप्राचार्य निर्मल चौधरी ने छात्राओं को परीक्षा संबंधी दिशा निर्देश दिए एवं परीक्षा में शामिल होने के लाभ बताए। इसी प्रकार लेवल 2 का परीक्षण 10 दिसंबर को उज्जैन जिले में होगा। जिसमें प्रत्येक जिले के टॉपर भाग लेंगे।
प्रत्येक जिले के टॉपर को पुरस्कार प्राप्त होगा। राज्य के तीन टॉपर को विशेष पुरस्कार मुख्यमंत्री जी के द्वारा प्रदान किया जायेगा। इस परीक्षा में डीएस चौहान, अनूप अत्रे, सतविंदर सिंह भाटिया, सत्यम गीते, लोकेश कोचले, अंकित बर्वे, प्रमोद मालवीय, रितिबाला शर्मा, राकेश शर्मा ने सहयोग देकर परीक्षा संपन्न करवाई।