सेंधवा। ही-मेन धर्मेंद्र के सदाबहार नगमों की सजेगी महफिल
सेंधवा। फिल्मी दुनिया में ही-मेन नाम से प्रख्यात अभिनेता धर्मेंद्र के सदाबाहर नगमो से सजी संगीत महफ़िल 1 दिसंबर को नगर के ओमप्रकाश टॉकीज़ में होगी।
सबरंग के अध्यक्ष मनोज पालीवाल ने बताया कि नगर की सबरंग सामाजिक एंव सांस्कृतिक मंच द्वारा 1 दिसंबर 2024, रविवार को सांय 6.30 बजे से ओम प्रकाश टॉकीज़ में फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के सदाबहार नगमो की महफ़िल हिट्स ऑफ धर्मेंद्र सजाई जाएगी। जिसमे स्थानीय गायकों के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न प्रान्तों के फनकार प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों व समाजसेवियों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में बतौर अतिथी श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर डॉ राजकुमार अग्रवाल ज्योतियाचार्य, पूर्व मंत्री श्री दिलीप राजपाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री विकास आर्य, श्रीमती लक्ष्मी शर्मा महिला मोर्चा अध्यक्षा, नपा उपाध्यक्ष मोहन शर्मा, जयंत शर्मा, मोतीलाल चौधरी, सहायक जेलर इंदौर कु. अर्चिता बर्डे, व्यवसायी प्रदीप पाटिल एवं आयसीआयसी बैंक के प्रबंधक शशांक शुक्ला होंगे। कार्यक्रम में धर्मेंद्र से संबंधित क्विज पूछकर श्रोताओं को पुरस्कृत किया जावेगा। संगीत संयोजन इंदौर के दीपेश जैन एंव साथियो का रहेगा। संचालन अनीस शेख करेंगे ।