धार; दो खेतों से 45 लाख की अवैध गांजा पफसल जब्त, 610 गांजा पौधे जब्त
धार। अमन चौहान। धार पुलिस ने मनावर थाना क्षेत्र में दो स्थान पर अवैध गांजा खेती पकड़ी है। पुलिस ने दो खेत से 45 लाख रूप्ये मूल्य के 903. 45 किलोग्राम वजनी कुल 610 नग गांजा पौधे जब्त किए गए है।
मनावर पुलिस ने मुखबीर कि सूचना पर निरीक्षक ईश्वरसिंह, उनि. नीरज कोचले चौकी प्रभारी उमरबन, उनि. अश्विन चौहान चौकी प्रभारी बाकानेर के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबीर के बताये स्थान ग्राम पिपलिया मोटा पहुंचे। जहाँ पर उनि. अश्विन चौहान एवं उनकी टीम द्वारा आरोपी ओंकार पिता जगन जाति भीलाला निवासी पिपलियामोटा के खेत से कुल गांजे के हरे पोधे 130, कुल वजन 260.30 किलोग्राम जब्त कर अपराध पंजीबध्द किया।
उनि. नीरज कोचले एवं उनकी टीम द्वारा 1 आरोपी चैनसिंह पिता प्रताप जाति भीलाला निवासी पिपलिया मोटा एवं 2 कालु पिता प्रताप जाति भीलाला निवासी पिपलिया मोटा के खेत से कुल गांजे के हरे पोधे 480, कुल वजन 643.15 किलोग्राम जब्त कर अपराध दर्ज किया गया। कुल गांजे के पौधे जप्तरू-610 एवं कुल वजन 903.45 किलोग्राम