धार; जटिल ऑपरेशन कर महिला के पेट से निकाली साढ़े चार किलो वजनी गठान, महिला को दिया जीवन दान
धार। अमन चौहान। शहर के श्री श्याम हॉस्पिटल में सर्जन डॉ संजय अनिल राठौर ने एक बहुत ही जटिल ऑपरेशन करके 39 वर्षीय महिला को जीवन दान दिया। ऐसे ऑपरेशन बहुत ही चुनोतीपूर्ण होते है और इसके लिए पूरी सावधानी के साथ मरीज को भी मानसिक रूप से संयम रखना पड़ता है। श्री श्याम हॉस्पिटल के रेजिडेंट डॉक्टर डॉ अंकुर तिवारी एमडी ने बताया की ज्ञानाबाई पति जगदीश बडकीया को बहुत समय से पेट दर्द और इससे जुडी समस्या रहती थी। मरीज की जांचे एवं सिटी स्कैन करने पर पता लगा की 4.5 किलो के लगभग बड़ी गठन है और मरीज का तत्काल ऑपरेशन करना जरुरी है। मरीज को शुगर एवं बीपी की बीमारी भी है। जिससे ऑपरेशन के पूर्व से ही डॉ आशीष डामोर के इलाज से शुगर एवं बीपी को मैनेज करके ऑपरेशन किया। ऑपरेशन पूर्णतः सफल रहा और लगभग 4.5 किलोग्राम की गठन को सफलता पूर्वक निकाल दिया। अब मरीज खतरे से बाहार है। निकली गयी गठन को हिस्टोपैथोलॉजी जाँच के लिये भेजा गया है। डॉ संजय अनिल राठौर ने कहा कि एक चिकित्सक और चिकित्सालय के लिए यह पल बहुत आनंददायक और सुकूनभरा होता है जब इस तरह के जटिल बीमारी वाले ऑपरेशन सफलता से हो जाते है। और ईश्वर से प्राथना है कि हमे इतना सामर्थ्य दे कि हम मरीजो की जान बचाने में सहायक हो सके ताकि हमारा चिकित्सक होना सफल रहे। उक्त जानकारी श्री श्याम हॉस्पिटल की डॉ रश्मि पाटीदार ने दी।