संविधान का अमृत महोत्सव दिवस का भव्य आयोजन गौरीकुंज सभागार में संपन्न
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती के साथ हितग्राहियों को हुआ चेक और प्रमाण पत्र का वितरण,
खंडवा( मुश्ताक मंसूरी) संविधान दिवस के अवसर पर नगर निगम खंडवा द्वारा गौरीकुंज सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता नगर निगम की महापौर अमृता अमर यादव ने की, जबकि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खंडवा की विधायक कंचन मुकेश तनवे रहीं। इसके साथ ही अन्य विशिष्ट अतिथियों में जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, निगम अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, डप्ब् सदस्य राजेश यादव , श्री सोमनाथ काले, उषा दीना पवार, श्रीमति फ़िरोज़ा मार्शल , अनिल वर्मा , विक्की भाँवरे, आशीष चटकेले , पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा, जिला महामंत्री राजेश तिवारी, अरुण सिंह मुन्ना, हरीश कोटवाले, मंडल अध्यक्ष सुधांशु जैन, आशीष राजपूत,सुनील जैन,जिलाधीश अनूप कुमार, पुलिस अधीक्षक मनोज राय, जिला पंचायत ब्म्व् नागार्जुन, और आयुक्त प्रियंका राजावत सहित अन्य गणमान्य अधिकारी, पार्षद और नागरिक उपस्थित रहे। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया की कार्यक्रम की शुभारंभ सरस्वती माता और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ,आयुक्त प्रियंका राजावत ने सभी अतिथियों का स्वागत तुलसी का पौधा भेंट कर किया, इस अवसर पर संजय शुक्ला और भूपेंद्र बिसेन ने भी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया, इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित संविधान सभा के सदस्य एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भगवन्त राव मंडलोई के पौत्र राघवेंद्र राव मंडलोई का स्वागत भी महापौर एवं विधायक सहित अन्य उपस्थित अतिथियों ने किया, महापौर अमृता अमर यादव ने संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन कराया। उन्होंने उपस्थित सभी नागरिकों से संविधान के सिद्धांतों को आत्मसात करने का अनुरोध किया। इसके पश्चात जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, विधायक कंचन मुकेश तनवे, पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा महामंत्री राजेश तिवारी ने भी अपने प्रेरक उद्बोधन दिए,कार्यक्रम में ळक्ब् कॉलेज के प्राध्यापक देवमणि यादव ने संविधान पर एक प्रभावशाली वक्तव्य प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि हमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाते हुए पर्यावरण का ध्यान रखना चाहिए, महिलाओं का सम्मान करना चाहिए और अपने मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए, महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव ने अपने उद्बोधन में संविधान के महत्व को विस्तार से समझाया। उन्होंने खंडवा के स्वतंत्रता सेनानी श्री भगवंतराव मंडलोई और संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को धन्यवाद दिया, उनके संबोधन के दौरान सभागार “जय बाबा साहेब” के नारों से गूंज उठा
सुरेंद्र चौबे अभिमन्यु और उनकी टीम ने संविधान विषय पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 5 हितग्राहियों को 2.5 लाख रुपये के प्रमाणपत्र वितरित किए गए। स्वनिधि योजना के तहत 5-5 हितग्राहियों को 10,000 रुपये, 20,000 रुपये, और 50,000 रुपये के चेक प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त, 6 स्व-सहायता समूहों को 3-3 लाख रुपये की राशि वितरित की गई।कार्यक्रम में प्रदर्शन करने वाले दिव्यांग बच्चों को विशेष रूप से आकर्षक उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और स्वल्पाहार के साथ हुआ। इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों ने संविधान दिवस के इस भव्य आयोजन की सराहना की और नगर निगम द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की।
यह कार्यक्रम नगर निगम खंडवा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि वह संविधान के मूल्यों और सिद्धांतों को न केवल आत्मसात कर रहा है, बल्कि उन्हें समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का भी प्रयास कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन संदीप जोशी ने किया एवं आभार निगम आयुक्त प्रियंका राजावत पटेल ने माना।