बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; ग्राम पंचायत पिपरी का सहायक सचिव योजना का लाभ दिलाने में 2 वर्ष से टाल मटोल कर रहा, जनसुनवाई में आये 41 आवेदन

बड़वानी। मंगलवार को हुई जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश ने 41 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। जनसुनवाई में ग्राम सेगाव बसाहट (आवली) के श्री शांतिलाल पिता तुकाराम ने आवेदन देकर बताया कि ग्राम पंचायत पिपरी के सहायक सचिव श्री श्रीराम यादव द्वारा शौचालय की राशि, आयुष्मान कार्ड, श्रमिक कार्ड, संबल योजना का कार्ड बनाने हेतु उन्होने कई बार उनसे सम्पर्क किया । किन्तु सह सचिव द्वारा पिछले 2 वर्ष से टाल मटोल किया जा रहा हैै, व सही ढंग से जानकारी भी नहीं दे रहे है। इस पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश ने उक्त आवेदन जनपद पंचायत बड़वानी के सीईओ को भेजकर परीक्षण उपरान्त उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया ।

जनसुनवाई में ग्राम भण्डारदा की श्रमती सहगुबाई पति स्व.ज्ञानसिंह ने आवेदन देकर बताया कि उनका पूर्व में 600 रूपये प्रतिमाह वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त होती थी, किन्तु पिछले दो वर्ष से किसी कारणवश बंद हो गई है मेरी आयु लगभग 72 वर्ष हो चुकी है। अतः मुझे बंद वृद्धावस्था पेंशन चालू करवाकर पिछले दो वर्ष की राशि का भुगतान करवाया जाये । इस पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश ने उक्त आवेदन जनपद पंचायत बड़वानी के सीईओ को भेजकर परीक्षण उपरान्त उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया ।

आर्थिक सहायता का दिलवाई जाये
जनसुनवाई में सरस्वती कॉलोनी सेधवा निवासी श्री कलीमुद्दीन शेख ने आवेदन देकर बताया कि उनके पुत्र तनवीर शेख की मृत्यु 21 मई 2024 को बिजली करंट लगने से हो गई थी । मेरे द्वारा आर्थिक लाभ के लिये आवेदन नगर पालिका सेंधवा में दिया गया तो कम्प्यूटर में इन्ट्री करने वाले नगरपालिका के कर्मचारी ने सामान्य मृत्यु होने संबंधी दर्ज कर दी है। जबकि मेरे पुत्र की मृत्यु बिजली के करंट लगने से हुई थी । इस त्रुटि को सुधरवाकर मुझे शासन द्वारा मिलने वाली आर्थिक सहायता दिलवाई जाये । इस पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश ने उक्त आवेदन नगर पालिका सेंधवा सीएमओ को भेजकर परीक्षण उपरान्त उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया ।

वारिस प्रमाण पत्र बनवाया जाये
जनसुनवाई में ग्राम भागसुर तहसील राजपुर के श्री राधेश्याम जमरे ने आवेदन देकर बताया कि उनके पिता श्री रणछोड पिता किशन की मृत्यु 11 मई 2024 को ग्राम भागसुर में हो गई है। वारिस प्रमाण पत्र बनाने हेतु वह कई बार ग्राम पंचायत के चक्कर लगा चुके है। किन्तु ग्राम पंचायत भागसुर के सचिव द्वारा आना-कानी करते हुये आज आना, कल आना, कम्प्यूटर नही चल रहा है, साइड हेग चल रही है आदि बताया जाता है। इस पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश ने उक्त आवेदन जनपद पंचायत राजपुर के सीईओ को भेजकर परीक्षण उपरान्त उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया ।

प्रसूति की राशि दिलवाई जाये
जनसुनवाई में ग्राम छोटी बड़वानी निवासी श्रीमती आशा पति श्री कैलाश ने उपस्थित होकर आवेदन देकर बताया कि उनको 09 जून 2024 को स्वास्थ्य विभाग में प्रसूति हुई थी। डिलेवरी की राशि शासन द्वारा हितग्राही को नियमानुसार समय पर उपलब्ध कराना होती है। किन्तु मुझे आज दिनांक उक्त राशि प्राप्त नहीं हो पाई है। कई बार इस संबंध में सम्पर्क भी किया, किन्तु सही जानकारी भी नही देते है। इस पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश ने उक्त आवेदन जिला चिकित्सालय बड़वानी के सिविल सर्जन को भेजकर परीक्षण उपरान्त उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया ।

राष्ट्रीय परिवार सहायता की राशि दिलवाई जाये
जनसुनवाई में ग्राम कसरावद बसाहट निवासी श्रीमती सुनिता पति मडिया ने उपस्थित होकर आवेदन देकर बताया कि उनके पति की मृत्यु 15 फरवरी 2024 को आकस्मिक रूप से हो गई है। उनके परिवार में कमाने वाले वह एक मात्र थे । उन्होने ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव को आवेदन भी दिया है। किन्तु उन्होने अभी तक मुझे राष्ट्रीय परिवार सहायता की राशि का लाभ नहीं दिया जा रहा है। मै 6-7 माह से ग्राम पंचायत का चक्कर काट रही हूॅ । इस पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश ने उक्त आवेदन जनपद पंचायत बड़वानी के सीईओ को भेजकर परीक्षण उपरान्त उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया ।

पीएम आवास योजना का लाभ दिलवाया जाये
जनसुनवाई ग्राम कालीबयड़ी निवासी श्री गणेश पिता गोविन्द बघेल ने उपस्थित होकर आवेदन देकर बताया कि वे ग्राम कालीबयड़ी में जन्म से निवासरत है। उनका कच्चा मकान बरसात में क्षतिग्रस्त होकर अब रहने लायक भी नहीं रहा है। मकान के अभाव में उनके बच्चे बड़वानी नगर में किराये का मकान लेकर अध्ययन कर रहे है। वे मजदूरी करने के लिये बाहर गांव जाते है और मकान के अभाव में परिवार सहित खुले में सौते है। मुझ प्रार्थी को पीएम आवास योजना का लाभ दिलवाया जाये । इस पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश ने उक्त आवेदन जनपद पंचायत बड़वानी के सीईओ को भेजकर परीक्षण उपरान्त उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया ।

दिव्यांग को शासकीय योजना का लाभ दिलवाया
जनसुनवाई में ग्राम पंचायत उमर्टी निवासी उपसरपंच श्रीमती सुनिता पति जालमसिंह जुनेजा ने उपस्थित होकर आवेदन देकर बताया कि उनके ग्राम में विकास पिता फरसिंग पिछले 12 वर्ष से 70 से 80 प्रतिशत दिव्यांग है, वह पूर्ण रूप से चलने या उठने – बैठने में असमर्थ है। ग्राम पंचायत उमर्टी के उपसरपंच श्रीमती सुनिता जुनेजा ने उचित सहायता राशि दिलवाने की मांग की गई है। इस पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश ने उक्त आवेदन सामाजिक न्याय विभाग को भेजकर परीक्षण उपरान्त उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!