सेंधवा; पीजी कॉलेज में भाषण, निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित
- लोक गायन, नृत्य एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता भी आयोजित हुई।
सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार भाषण, निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता, लोक गायन, नृत्य एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित की गई। तीन दिवसीय सत्र में उक्त प्रतियोगिताओं का आयोजन सम्पन्न हुआ। भारतीय ज्ञान परंपरा के विविध आयाम विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने कहा सदियों से चली आ रही हमारी भारतीय ज्ञान परंपरा में धर्म, ज्ञान से लेकर मोक्ष तक का वृत्तांत मिलता है। वर्तमान की आधुनिक शिक्षा का दायरा नौकरी तक ही सीमित है। जबकि भारतीय ज्ञान परंपरा का दायरा व्यक्ति को व्यवहारिक बनाने तक का होता है। यही कारण है कि व्यक्ति की उच्च शिक्षा व्यवहारिकता के अभाव में बौनी ही साबित होती है। हमारे चारों वेद, भगवत गीता और दर्शन भारतीय ज्ञान परंपरा के प्रमुख स्तंभ है। नालंदा और तक्षशिला में पूरे विश्व से ज्ञान अर्जन हेतु विद्यार्थी और दार्शनिक यात्री हर कालखंड में आए हैं। ऐसे में प्रतिभागी विद्यार्थियों ने यही अपिल की कि हमें अपनी ज्ञान परंपरा को न सिर्फ जानना और समझना चाहिए, बल्कि उसे आत्मसात भी करना चाहिए।
यह रहे विजेता- डॉ विकास पंडित ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में प्रथम प्रकाश सोलंकी एवं द्वितीय मीनल शर्मा रही। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम प्रकाश सोलंकी, द्वितीय मीनल शर्मा एंव तृतीय उमेश डावर रहे। लोकनृत्य (युगल) में प्रथम कविता राठौर एंव वंदना राठौर रही। लोक गायन (एकल ) में प्रथम राधा जाधव रही। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम रंजीतसिंग कनौजे एवं द्वितीय शालिनी जमरे रही। प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रथम आस्था वर्मा एंव मीनल शर्मा द्वितीय मनीषा प्रजापति एवं तृतीय तनीषा राठौड़ रही। तीन दिवसीय उक्त प्रतियोगिता को भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ महेश बाविस्कर, सदस्य प्रो मनोज तारे, डॉ राहुल सूर्यवंशी ने संपन्न करवाया।