धार में वरिष्ठ भाजपा नेता के भाई रामनायक पर जानलेवा हमला, गोलियां चली

कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र में मची अफरा तफरी।
धारदार फालिया से वार कर,बंदूक से की फायरिंग, लहू लुहान हालत में पहुंचाया धार अस्पताल।
धार। अमन चौहान। धार जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार शाम करीब 5 बजे एक सनसनीखेज वारदात हुई है। जहां घोड़ा चौपाटी के समीप प्रेस क्लब भवन के पास सब्जी खरीद रहे वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम नायक के भाई राम नायक पर जानलेवा हमला हुआ है, तथा गोलियां भी चली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धार में प्रेस क्लब भवन के पास फुटपाथ पर सब्जी खरीद रहे वरिष्ठ भाजपा नेता के भाई राम नायक नामक व्यक्ति पर बाइक पर आए बदमाशो ने पहले धारदार फालिए से एक के बाद एक वार किए। हमला करने के बाद बन्दूक से वरिष्ठ भाजपा नेता के भाई राम नायक पर फायरिंग भी की गई। वारदात को अंजाम देकर बदमाश भाग निकले। वहीं घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। घायल राम नायक को लहूलुहान हालत में धार के निजी हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार कर रेफर कर दिया जारी है। प्राप्त जानकारी अनुसार राम नायक खतरे से बाहर है। दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात के बाद स्थानीय पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है।