सेंधवा; शराब मुक्ति शिविर में 46 लोगों को दी शराब मुक्ति की दवाईयां, पिछले शिविर में आए कई लोगों की शराब पीने की लत छूटी
श्री जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप द्वारा लोगों को नशा मुक्ति के लिए शिविर आयोजित कर दी जा रही निशुल्क दवाईयां।
सेंधवा। शराब का नशा एक सामाजिक बुराई के साथ ही एक अभिशाप भी है। शराब के नशे की वजह से कई परिवारों के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इसमें शराब पीने वाले व्यक्ति पर आर्थिक, शारीरिक एवं मानसिक दुष्प्रभाव भी पड़ता है। समाज की इस बीमारी को खत्म करने के उद्देष्य से श्री जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप सेंधवा द्वारा रविवार 24 नवंबर को द्वितीय निशुल्क शराब मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। जैन स्थानक भवन में आयोजित षिविर में गुजरात, महाराष्ट्र, खरगोन, बड़वानी, मनावर, निवाली, खेतिया, सेंधवा इत्यादि स्थानों से आए लोग शराब मुक्ति संबंधी दवाइयां निशुल्क लेकर गए। रविवार को आयोजित शिविर में कुल 46 लोगों द्वारा शराब मुक्ति की दवाइयां ली गई। विदित होवे की ग्रुप द्वारा 10 नवंबर को भी शराब मुक्ति का प्रथम निशुल्क शिविर आयोजित किया गया था। पिछले शिविर में जिन लोगों द्वारा नशा मुक्ति हेतु दवाईयां ली गई थी, उनमें कई लोगों की शराब पीने की लत छूट गई है। वहीं कुछ व्यक्तियों की बहुत कम हो गई। उक्त दोनों नशा मुक्ति शिविर में दवाईयांे का प्रभाव बहुत ही अच्छा रहा।
8 दिसंबर को तीसरा शिविर-
ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. एमके जैन, मितेष बोकडिया एवं परेश सेठिया ने बताया कि ग्रुप द्वारा दिनांक 8 दिसंबर 2024 को तीसरा शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में समाज के सभी वरिष्ठगण छोटेलाल जोगड़, अशोक सकलेचा, मितेष बोकडिया, परेश सेठिया, दिलीप सुराणा, राजेश देसाई, राजेंद्र काकरिया, महावीर सुराणा, मांगीलाल सुराणा, अचिन जैन, डॉ. अश्विन जैन, सुरेश बागरेचा, भूषण जैन, डॉ. यशवर्धन जैन, सौरभ जैन इत्यादि उपस्थित थे। ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. एम. के. जैन द्वारा आम जनता से अपील की गई की आगामी 8 दिसंबर को होने वाले निशुल्क नशा मुक्ति शिविर में आकर नशे से छुटकारा पाए। ग्रुप का उद्देश्य नशा मुक्त भारत समाज का है, इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर निःशुल्क नशा मुक्ति शिविर लगाए जा रहे है।