सेंधवा; मोर्शी विधानसभा जीतने पर प्रभारी विकास आर्य का हुआ स्वागत
सेंधवा। अमरावती जिले की मोर्शी विधान सभा में भाजपा की जीत पर मोर्शी विधानसभा के प्रभारी विकास आर्य का नगर व ग्रामीण कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया ।
भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर बधाई का सिलसिला चल रहा है। चुनाव में बड़वानी जिले से दो नेता प्रवासी प्रभारी कार्यकर्ता के रूप में दो माह से अधिक समय तक मोर्शी विधानसभा क्षेत्र में रहकर अपनी सेवाएं दी थी। उसमे पूर्व सासंद सुभाष पटेल व भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास आर्य को महाराष्ट्र की एक एक विधान सभा की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। चुनाव परिणाम आने पर मोर्शी विधानसभा जितने पर क्षेत्र के कार्यकर्ताओ में हर्ष का वातावरण निर्मित होकर आर्य के निवास पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व शहरी कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर आर्य का स्वागत कर उन्हें जीत की बधाई दे रहे है । इस दौरान ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बंटी जमरे, संग्रामसिंह सिसोदिया, विवेक छाबड़ा, लला शर्मा के अन्य ग्रामीण मौजूद थे ।