धार। भीलीस्थान ट्राफी का खिताब मॉर्निंग क्लब अलीराजपुर ने जीता
अतिथियों को भगवान बिरसा मुंडा के फोटो स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान किए।
धार। अमन वर्मा। बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष्य में एवं स्व डॉक्टर अमरसिंह जी वर्मा, स्व रेशला बामनिया सुतारिया की स्मृति में भीलीस्थान लायन सेना डही द्वारा टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसका समापन शनिवार को हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ दुर्गेश वर्मा,विशेष अतिथि श्री लकी जागीरदार उपस्थित रहे। सेमीफानल मैच डीआरपी बडवानी एवम मॉर्निंग क्लब अलीराजपुर के बीच खेला गया। जिसमें टॉस धार जिला अध्यक्ष रंजीत राणा बामनिया द्वारा करवाया गया। टास जीत कर डीआरपी बडवानी द्वारा फील्डिंग का निर्णय लिया एवम प्रतिद्वंदी टीम को बेटिंग का अवसर दिया।
सेमीफाइनल मैच में मॉर्निंग क्लब अलीराजपुर द्वारा कुल 101 रन बनाए गए एवम लक्ष्य का पीछा करते हुए डीआरपी द्वारा 51 रन पर सिमट गई एवम मैच को जीत कर मॉर्निंग क्लब अलीराजपुर द्वारा फाइनल में अपना प्रवेश सुनिश्चित किया ।
प्रशासन इलेवन ने जीता मैत्री मैच –
फाइनल मैच प्रारंभ करवाने के पूर्व पत्रकार संघ एवं प्रशासन इलेवन के बीच मेत्री मैच खेला गया प्रशासन इलेवन की ओर से डही तहसीलदार श्री रावत द्वारा कप्तानी की गई एवं पत्रकार संघ की ओर से डॉ दुर्गेश वर्मा द्वारा कप्तानी की गई । टॉस जीत कर पत्रकार संघ इलेवन ने बेटिंग का निर्णय लिया एवं 44 रन बना कर सिमट गई स्कोर का पीछा करते हुए प्रशासन इलेवन ने मात्र 4 ओवर में ही 45 रन बना कर जीत सुनिश्चित की ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री डॉ दुर्गेश वर्मा द्वारा फाइनल मैच में टॉस करवाया जिसमे डही इलेवन द्वारा टास जीत कर बेटिंग करने का निर्णय लिया गया ।
डही इलेवन द्वारा 7 ओवर में कुल 51 रन बनाए गए एवम प्रतिद्वंद्वी टीम द्वारा लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्रा चार ओवर में 52 रन बना कर रन बना कर विजेता के रूप में भीलीस्थान ट्राफी का खिताब मॉर्निंग क्लब अलीराजपुर ने अपने नाम किया। प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया था।
विजेता टीम मार्निंग क्लब अलीराजपुर को प्रथम पुरस्कार 22222 रुपए नगद एवं ट्राफी डॉ दुर्गेश वर्मा द्वारा एवम उपविजेता टीम डही इलेवन को द्वितीय पुरस्कार 11111 रुपए नगद एवं ट्राफी लकी जागीरदार द्वारा प्रदान किए गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डॉ दुर्गेश वर्मा द्वारा बताया गया कि आयोजको द्वारा बहुत ही शानदार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है लेकिन प्लेटफार्म नही मिलने की वजह से यह प्रतिभा आगे नहीं जा पाती हमारे द्वारा लगातार क्षेत्रीय प्रतिभा को नेशनल लेवल तक ले जाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा ।
विशेष अतिथि श्री लकी जागीरदार द्वारा बताया गया कि अपने क्षेत्र में प्रतिभा कूट कूट कर भरी पड़ी है लेकिन नगर डही में स्टेडियम नही होने की वजह से क्षेत्रीय खिलाड़ियों एवम प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है बहुत जल्द स्टेडियम की मांग कर खिलाड़ियों नई को सौगात स्टेडियम के रूप में प्रदान की जावेगी ताकि हमारे क्षेत्र के खिलाड़ी स्टेट-नेशनल लेवल तक खेल सके एवम हमारे क्षेत्र देश का नाम रोशन करे। भीलीस्थान लायन सेना डही द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर भेट की गई ।
यह रहे उपस्थित-
कार्यक्रम में विशेष रूप से डही तहसीलदार श्री रावत ,पुलिस थाना प्रभारी डही श्री दिलीप कुमार तड़ेवला ,डॉक्टर दुर्गेश वर्मा ,पुष्पेंद्र मालवीया, चंद्रशेखर शर्मा ,गुड्डू कुरैशी ,गोपाल प्रजापति ,संजय मालविया,अशोक कुमरावत ,शादाब सिंगल ,साजिद मनियार ,इमरान खान क्रिकेटर ,भीलीस्थान लायन सेना के धार जिला अध्यक्ष रंजीत राणा बामनिया,राहुल सोलंकी ,सुनील मंडलोई ,सुनील डावर ,ऋतिक डोडवा , बोड़गाव सरपंच संतोष चौहान , पीपलुद सरपंच गुलसिंह मंडलोई आदि उपस्थित रहे ।