धारमुख्य खबरे

धार। फालिये की नोक पर पल्ली व्यापारी के साथ लूट करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया

धार। अमन चौहान। धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में धार पुलिस को थाना गंधवानी क्षेत्रांतर्गत जीराबाद टाण्डा रोड ग्राम बलवारी (हरनियाबयडी) मेन रोड पर फालिये की नोक पर पल्ली व्यापारी के साथ लूट करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

टीम द्वारा आरोपियो के कब्जे से लूटा गया मश्रुका 80 हजार रूपए नगदी एवं घटना मे प्रयुक्त एक होण्डा साईन मोटर सायकल कीमति 35,000/-रुपये, कुल जप्त मश्रुका करीबन 01 लाख 15 हजार रुपये का बरामद करने में सफलता हासिल की गई।

बता दे आरोपियों ने 17 नवंबर को फालिये की नोक पर पल्ली व्यापारी के साथ लूट की वारदात की थी।
पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा डकैती, लूट, चोरी जैसे अपराधों में संलिप्त आरोपियो की धड़पकड़ हेतु जिलें के समस्त सीएसपी/ एसडीओपीएवं विशेष रुप से एसडीओपी मनावर श्रीमति अनु बेनिवाल व जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं सायबर शाखा प्रभारी प्रशांत गुंजाल को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी तारतम्य में दिनांक 22.11.2024 को मुखबीर की सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनावर श्रीमति अनु बेनिवाल (भा.पु.से.) के नेतृत्व में थाना प्रभारी गंधवानी श्री अनिल कुमार जाधव की टीम के द्वारा तत्परता पुर्वक कार्यवाही करते हुए वारदात में शामिल दो आरोपियान 1. राहुल पिता पुनका बामनिया जाति भील उम्र 22 वर्ष निवासी खनिअम्बा थाना टाण्डा 2. दिनेश पिता सेकडिया खराडी जाति भील उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम खनिअम्बा थाना टाण्डा जिला धार को गिरफ्तार कर उनसे पुछताछ की गई पुछताछ पर उपरोक्त दोनों आरोपियों के द्वारा अपने दो अन्य फरार साथियों 1. उमंग पिता केलसिंह निवासी कनेरी थाना बाग जिला धार व 2. जितेन्द्र (उमंग का दोस्त) के साथ मिलकर ग्राम बलवारी ( हरनियाबयडी ) मेन रोड पर दिनांक 17.11.2024 को प्रातः करीबन 10.30 बजे दो मोटर सायकल पर पल्ली व्यापारी के साथ फालिये की नोक पर 1,70,000/- नगदी रुपये की लुट की घटना घटित करना स्वीकार किया गया है।
आरोपियो के कब्जे से लूटा गया मश्रुका 80 हजार रूपए नगदी एवं घटना मे प्रयुक्त एक होण्डा साईन मोटर सायकल कीमति 35,000/-रुपये, कुल जप्त मश्रुका करीबन 01 लाख 15 हजार रुपए जप्त किए गए हैं। गिरफ्तार शुदा आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड मे लिया जाकर शेष मश्रुका एवं अन्य आरोपीयो के संबन्ध मे तथा अन्य घटनाओं के बारे मे भी पुछताछ कि जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियो के नाम

  1. राहुल पिता पुनका बामनिया जाति भील उम्र 22 वर्ष निवासी खनिअम्बा थाना टाण्डा
    2 दिनेश पिता सेकडिया खराडी जाति भील उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम खनिअम्बा थाना टाण्डा जिला धार

फरार आरोपियो के नाम

उमंग पिता केलसिंह निवासी कनेरी थाना बाग जिला धार
जितेन्द्र (उमंग का दोस्त)

सराहनीय कार्य- उक्त कार्यवाही में आरोपियो को पकड़ने में थाना प्रभारी गंधवानी निरीक्षक अनिल कुमार जाधव, उनि. विजय मिश्रा, उनि. जगदीशचन्द्र निनामा, सउनि. दिवाकरसिंह बैस, सउनि. गुलाबसिंह अलावा, प्र.आर. 791 दिनेश मेडा, आर. 679 किशन, आर. 1006 विक्रम, आर. 1092 सियाराम, आर. 290 शैलेन्द्र, आर. 1040 संतोष व आर. 946 अम्बाराम, आर.303 शोभाराम खरते एवं पुलिस थाना टाण्डा टीम के उनि भूपेन्द्र खरतिया, आर.980 राहुल, आर.723 सुनिल खराडी, आर.481 अर्जुन डावर, आर.987 राहुल भदौरिया, आर.02 सुरेश, आर.233 मनीष का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!