बुरहानपुर; जंबूपानी में पंचायत स्तर पर शराबबंदी का निर्णय
बुरहानपुर। गणेश दुनगे। जिले के दूरस्थ गांव जंबूपानी में पंचायत स्तर पर शराबबंदी का निर्णय लिया गया है, सरपंच लाल सिंह पटेल ने ग्राम पंचायत जंबूपानी के अंतर्गत आने वाले गढ़ी, सराय, पांढरी सहित खेड़ा गांव में शराब बनाने, बेचने और पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय लिया है, इन गांवों में शराब बिक्री और सेवन करने पर 21 हजार का जुर्माना वसूल किया जाएगा, शराब बिक्री व बनाने की सूचना देने पर 2 हजार का इनाम घोषित किया है, सूचना पर नाम गोपनीय रखा जाएगा, ताकि गांव में सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान उजागर ना हो सके, हाल ही में ग्राम पंचायत स्तर पर लिए गए निर्णय का सार्थक असर दिख रहा है, गांव में कही भी शराब नही बिक रही हैं, और ना ही लोग शराब का सेवन कर रहे है, इससे पारिवारिक विवाद सहित नशे की लत से निजात मिल गई हैं, अब गांव नशा मुक्त बनने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है, सरपंच की इस पहल की सराहना हो रही हैं। थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने भी इस नशा मुक्ति को लेकर गांव की तारीफ की है और कहा की और भी पंचायतों में नशा मुक्त होना चाहिए , हमारा विभाग भी हमेशा नशा मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक करता है।