बड़ी लापरवाही,,,,,,कोर्ट के कटघरे में सजा का फैसला सुनते आरोपी हुआ फरार, पुलिस तलाश मे जुटी सीएसपी ने कहा लापरवाही बरतने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई!
खंडवा( मुश्ताक मंसूरी )मध्य प्रदेश के खंडवा न्यायालय से दुष्कर्म जैसे गंभीर मामले में सजा सुनते ही एक आरोपी के फरार होने का बड़ा मामला सामने आया है । दरअसल पिपलोद थाना में दर्ज नाबालिग युवती से दुष्कर्म के 4 साल पुराने मामले में आरोपी को कोर्ट ने 20 सालों की सजा के साथ ही दो हजार रु का जुर्माना भी लगाया था । जिसके बाद उसे न्यायालय से जेल ले जाने के लिए पुलिस बल कोर्ट पहुंचता, उसके पहले ही आरोपी ने टॉयलेट जाने का बहाना बनाया, और न्यायालय के कटघरे से निकलकर कोर्ट के मुंशी के साथ लघु शंका करने पहुंचा । लेकिन इस बीच वह चकमा देकर फरार हो गया । जिसके बाद अब कोतवाली थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है, और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है । वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने वाले शासकीय कर्मचारियों के खिलाफ भी जांच के बाद कार्रवाई करने की बात आला अधिकारी कह रहे हैं ।
खंडवा जिले के पिपलोद थाना अंतर्गत मार्च 2020 के एक नाबालिग युवति के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी हरेराम कोरकू पिता श्रीराम कोरकू निवासी ग्राम गुजरीखेडा को गिरफ्तार कर न्यायालय खंडवा में पेश किया था । इस मामले में शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश के द्वारा बालात्कार और पाक्सो एक्ट से जुड़े मामले में आरोपी हरेराम को बीस सालों की सजा के साथ ही दो हजार रु के जुर्माने से दंडित किया गया । इस दौरान आरोपी हरिराम एक अन्य आरोपी शंकर के साथ न्यायालय में बने आरोपी के कटघरे मे बैठे हुए था, जिसे जिला जेल खंडवा ले जाने हेतु पुलिस बल को सूचना देकर बुलवाया गया ।
इस तरह चकमा देकर फरार हुए आरोपी
हालांकि पुलिस बल के कोर्ट पहुंचने से पहले आरोपी हरिराम और शंकर ने पेशाब करने जाने का बहाना बनाया, जिन्हें कोर्ट के ही मुंशी मनोज परिहार आरोपियों वाले कटघरे से निकाल कर टॉयलेट तक लेकर गए । लेकिन इसी बीच आरोपी हरेराम मुंशी को चकमा देकर कोर्ट परिसर से फरार हो गया, और वापसी में कटघरे मे केवल आरोपी शंकर ही बैठा हुआ मिला । इसके बाद आरोपी के फरार होने की सूचना पर कोतवाली थाना में मामला दर्ज कर उसकी खोज बीन शुरू की गई । वहीं पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा, साथ ही इस मामले में जांच की जा रही है, जिसके बाद लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी ।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर खंडवा सीएसपी अभिनव बारंगे ने बताया कि, यह पूरा मामला शुक्रवार का है, जब जिला न्यायालय खंडवा के विशेष न्यायाधीश की कोर्ट से दोपहर में, एक आरोपी जिसको लगभग 20 सालों की सजा सुनाई गई थी, उसके कोर्ट परिसर से फरार होने की सूचना मिली थी । इसको लेकर थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है, और फिलहाल पुलिस की टीमें फरार आरोपी की तलाश में लगी हुई हैं । उसे लगातार ढूंढा जा रहा है, और जल्दी ही ढूंढ कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया जाएगा ।
लापरवाही बरतने वालों पर भी होगी कर्रवाई
मीडिया से चर्चा में सीएसपी बारंगे ने बताया कि फरार हुआ आरोपी नाबालिक युवती के साथ बलात्कार के मामले में आरोपी था, जिसे कल सजा सुनाई गई थी, और वहां सजा सुनते ही उसने टॉयलेट जाने का बहाना किया, और वहां जाकर उसने चकमा देकर फरार हो गया । साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले में फिलहाल जांच की जा रही है, और जांच के बाद लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी ।