सेंधवा; महाराष्ट्र में भाजपा की जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी
सेंधवा। महाराष्ट्र राज्य में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर भाजपा ने नपा अध्यक्ष जनसंपर्क कार्यालय पर जश्न मनाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी।वही भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास आर्य के प्रभारी क्षेत्र मोर्शी विधानसभा में भाजपा उम्मीदवार की जीत पर आर्य का हार पहनाकर स्वागत किया। उक्त जानकारी भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने दी।
अग्रवाल ने बताया कि महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में मप्र भाजपा ने महाराष्ट्र की 288 सीट पर मप्र के प्रवासी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक विधानसभा का प्रभारी के रूप में भेजा गया था। उसी के तहत सेंधवा से भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास आर्य को अमरावती जिले की मोर्शी विधान सभा का प्रवासी प्रभारी कार्यकर्ता के रूप में भेजा गया था । आर्य विगत दो माह से अधिक समय देकर विधान सभा क्षेत्र के कई गांव में सभा व कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर जीत का मंत्र व लाडली बहना का सम्मान को घर घर पहुंचाने का मंत्र दिया गया । चुनाव में भाजपा की और से उमेश चंदू यावलकर सहित 19 प्रत्याशी मैदान में थे । चुनाव नतीजे आने पर भाजपा प्रत्याशी 55 हजार से अधिक मतों से विजय होने से नगर के कार्यकर्ताओं ने मोर्शी विधान सभा प्रवासी प्रभारी विकास आर्य का पुष्पमाला के साथ गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। वही महाराष्ट्र में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर भाजपा ने नपा अध्यक्ष जनसंपर्क कार्यालय पर जश्न मनाते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कराया व भाजपा जिंदाबाद, विकास भाई तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगाए ।
इस अवसर पर विकास आर्य ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य का चुनाव बहुत अलग है लोगो ने हिंदू वाद पर मत देकर मोदी पर यकीन कर फडनवीस पर विश्वास किया है । यह भाजपा की ऐतिहासिक जीत है। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी, छोटू चौधरी, प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, राहुल पवार, विजय स्वामी, सचिन शर्मा, निलेश अग्रवाल, विवेक तिवारी, श्याम पाटिल, हुकुम पवार, अभिचल शर्मा, दिव्यम बबलू चौधरी, मौजूद रहे।