सेंधवा; पुराना एबी रोड़ कई स्थानों पर हुआ जर्जर, उड़ रही धूल, नागरिक परेशान, जिम्मेदार अनजान
-राष्ट्रीय राजमार्ग से पीपलधार होते हुए होटल शांति पैलेस एवं वन मण्डलाधिकारी कार्यालय से गोई पुलिया तक का मार्ग अनेक स्थानों से क्षतिग्रस्त हो चुका है।
-सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ कर सलाहकार बी.एल. जैन ने मुख्यमंत्री सहित अन्य को पत्र प्रेषित कर अवगत कराया।
सेंधवा। शहर के पुराने ए.बी. रोड़ के राष्ट्रीय राजमार्ग से पीपलधार होते हुए होटल शांति पैलेस एवं वन मण्डलाधिकारी कार्यालय से गोई पुलिया तक का मार्ग अनेक स्थानों से क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिससे आम नागरिको एवं वाहन चालको को आवागमन मे अत्यधिक परेशानी भोगना पड़ रही है।
सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ कर सलाहकार बी.एल. जैन ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव, लोक निर्माण मंत्री राकेशसिंह एवं प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को ई-मेल द्वारा पत्र प्रेषित कर अवगत कराया गया है कि सेंधवा शहर के मध्य से पुर्व में मुम्बई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 03 बना हुआ था। राऊ-बिजासन के मध्य फोरलेन मार्ग निर्मित होने से सन् 2011 से सेंधवा शहर के बाहर बायपास मार्ग बनाया गया है ऐसी स्थिती में शहर से निकलने वाला पुराना मुम्बई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग अब राज्य शासन के अधीन आता है।
श्री जैन ने लिखा है कि शहर के होटल शांति पैलेस से पीपलधार होते हुए बायपास तक 2.50 कि.मी. मार्ग अभी भी कई स्थानो पर क्षतिग्रस्त है। ज्ञात रहे होटल शांति पैलेस से पीपलधार के मध्य मनसा माता मंदिर, अस्पताल, मैकेनिग नगर, स्कुल एवं बिजासन माता मंदिर होने के कारण यहां आवागमन भी अधिक होता है इसी तरह वन मण्डलाधिकारी कार्यालय से गोई पुलिया तक के लगभग 500 मीटर के मार्ग की हालत भी अत्यधिक क्षतिग्रस्त होने से आम जनता एवं वाहन चालको को आवागमन मे अत्यधिक परेशानियां उठाना पड़ रही है इसी वजह से हमेशा दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है।
श्री जैन ने बताया कि बार-बार उक्त हिस्से की सड़क क्षतिग्रस्त हो जाती है। जिससे हमेशा ही आम जनता को काफी परेशानी उठाना पड़ती है। ऐसी स्थिती मे उक्त हिस्से का व्यवस्थित रूप से मरम्मत/नवीनीकरण का कार्य किए जाने के आदेश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जारी किए जाने की मांग की गई है।