धार। भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ में लोकगीत, लोकनृत्य, पोस्टर और भाषण-निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
धार। अमन चौहान। पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेंस महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के द्वारा विभिन्न प्रकार की अकादमी एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का महाविद्यालयीन स्तर पर आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत भाषण, निबंध, सामान्य ज्ञान ,पोस्टर, लोक नृत्य तथा लोकगीत प्रतियोगिताएं दिनांक 19 नवंबर 2024 से 22 नवंबर 2024 तक आयोजित की गई। आयोजन के प्रथम दिन 19/11/2024 को उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस एस बघेल की अध्यक्षता में किया गया। इसमें पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेंस के नोडल अधिकारी प्रो आर. सी. घावरी तथा प्रशासनिक अधिकारी डॉ गजेंद्र उज्जैनकर ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। इसके पश्चात भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका विषय था “भारतीय ज्ञान परंपरा तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति” इसमें प्रथम स्थान जयदीप निंगवाल द्वितीय स्थान देवांश प्रजापति तृतीय स्थान अनुष्का बोरासी ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता का विषय नैतिक मूल्यों का पतन- कारण और उपाय। इसमें प्रथम स्थान जयदीप निंगवाल, द्वितीय स्थान माधव सिसोदिया, तृतीय स्थान देवांश प्रजापति ने प्राप्त किया। 20 नवंबर को पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वर्षा वर्मा, द्वितीय स्थान पूजा अडानिया, तृतीय स्थान मुस्कान पटेल ने प्राप्त किया। 21 नवंबर को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूजा अडानिया, द्वितीय स्थान प्रीति कुमावत, तृतीय स्थान मुस्कान पटेल ने प्राप्त किया। 22 नवंबर 2024 को लोक नृत्य एवं लोकगीत प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। लोकगीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जयदीप निगवाल, द्वितीय स्थान श्रुति बिल्लोरे व तीसरे स्थान पर प्रीति कुमावत रही। इसी के साथ लोक नृत्य समूह में प्रकृति मुनिया और उनका समूह प्रथम रहा तथा लोकगीत समूह में अमृता डाबर और उनका समूह प्रथम रहा।
साथ ही आज विभिन्न प्रतियोगी गतिविधियों का समापन समारोह भी किया गया। जिसमें प्राचार्य महोदय द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिए गए। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी व नोडल अधिकारी भी उपस्थित रहे।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका में – निबंध में डॉ आईशा खान, डॉ. मीरा जामोद, डॉ. एल एस निगवाल और भाषण में डॉ हेमसिंह मंडलोई, डॉ. जी पी दांगी, डॉ जितेंद्र पटेल और पोस्टर में डॉ साधना चौहान , प्रो राजश्री विभूते, डॉ ममता लावरे और सामान्य ज्ञान में डॉ हेमसिंह मंडलोई, डॉ बी एस सिसोदिया, डॉ जी एस बड़ोले और लोक नृत्य में डॉ अरुणा मोटवानी, प्रो कुमावत, प्रो कविता पॉल और लोक नृत्य में डॉ प्रियंका जमरा, प्रो सुदीप बिड़ला, प्रो श्वेता लाला निर्णायक के रूप में रहे। भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ के एस चौहान, डॉ अनुराधा गुप्ता, प्रो सीमा नगर, डॉ सुनील जाट का सक्रिय सहयोग रहा। यह जानकारी प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो प्रतीक्षा पाठक ने दी।